मुजफ्फरनगर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CBSE Result 2019: डांस थेरेपिस्ट बनना चाहती है टॉपर करिश्मा, रिजल्ट के बाद कॉलेज में भांगड़ा, VIDEO

Google Oneindia News

Muzaffarnagar News, मुजफ्फरनगर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड Central Board of Secondary Education (CBSE) ने गुरुवार को 12वीं (CBSE Board Class 12th result) परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। गुरुवार को घोषित रिजल्ट में इस बार दो लड़कियों ने टॉप किया है। 12वीं की परीक्षा में डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्‍ला और मुजफ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा करिश्मा अरोरा ने। दोनों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं।

करिश्मा के पास होने की खुशी में हुआ भांगड़ा

करिश्मा के पास होने की खुशी में हुआ भांगड़ा

मुजफ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा करिश्मा अरोरा ने सीबीसएससी (CBSE) की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त किया है। जैसे ही करिश्मा के टॉप होने की सूचना उसके स्कूल एसडी पब्लिक स्कूल में पहुंची तो चारों ओर परिवार समेत स्कूल के टीचर भी झूम उठे। जहां करिश्मा डांस कम्पीटिशन में भाग लेकर डांस में भी प्रथम स्थान प्राप्त करती है। वहीं, आज करिश्मा ने सीबीएसई बोर्ड में प्रथम स्थान प्राप्त कर शिक्षा में भी अपना दम दिखाया है। करिश्मा की सफलता से परिवार के लोग भी बहुत खुश है। करिश्मा के स्कूल की प्रिंसिपल चंचल सक्सेना का कहना है कि हनक पिताजी भी इसी कॉलेज में पढ़े है और अब बेटी भी इसी कॉलेज से टॉप हुई है मुझे बहुत खुशी है क्योंकि मुझे दादी जैसा अहसाह हो रहा है।

पिता का है जैविक खाद बनाने का बिजनेस

पिता का है जैविक खाद बनाने का बिजनेस

उसके पिता मनोज अरोरा जैविक खाद बनाने के बिजनेस से जुड़े हुए हैं जबकि उसकी बड़ी बहन भूमिका अरोरा ने भी सीबीएसई में मुजफ्फरनगर जिला टॉप किया था दिल्ली के गार्गी कॉलेज में बीकॉम कर रही है उसकी मां मोनिका अरोरा पूरी तरह हाउसवाइफ हैं। करिश्मा दसवीं की परीक्षा नगर के होली एंजल स्कूल से पास की थी तब भी उसका टेन सीजीपीए आया था एसडी पब्लिक स्कूल में उसने 11वीं कक्षा में दाखिला लिया था। उसने इंटर में इंग्लिश फाइन आर्ट साइकोलॉजी और होम साइंस विषय लेकर परीक्षा दी थी।

इकोनॉमिक्स में आए 99 नंबर

इकोनॉमिक्स में आए 99 नंबर

इकोनॉमिक्स में उसके केवल 99 गए चारों सब्जेक्ट में उसके 100 में से 100 अंक हैं उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया। उसका कहना था माता पिता ने कभी भी उस पर पढ़ाई का दबाव नहीं बनाया साथ ही उसने अपने शिक्षकों व अपने साथियों को भी इस सफलता का श्रेय दिया।

डांस थैरेपिस्ट बनना चाहती है करिश्मा

डांस थैरेपिस्ट बनना चाहती है करिश्मा

सीबीएससी में ऑल इंडिया रैंक में पहला स्थान प्राप्त करने वाली मुजफ्फरनगर की एसडी पब्लिक स्कूल की छात्रा करिश्मा अरोरा डांस थैरेपिस्ट बनना चाहती हैं। इसके लिए वह पिछले 7 साल से लगातार अपनी पढ़ाई में से समय निकालकर दिल्ली में डांस सीखने के लिए अपनी गुरु गीतांजलि लाल के पास जाती हैं। भरत नाट्यम और कत्थक आदि सीख चुकी है। करिश्मा अरोरा के ऑल इंडिया में पहला स्थान प्राप्त करने पर उसके स्कूल में हर्ष की लहर है। प्रधानाचार्य चंचल सक्सेना ने आंखों में खुशी के आंसू लेकर उसे गले से लगा लिया।

ये भी पढ़ें:- मुजफ्फरनगर सीट पर क्या हैं जीत-हार के पुराने सियासी आंकड़े

Comments
English summary
cbse result 2019 topper karishma arora want to become dance therapist
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X