मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

"मन-से" क्यों नहीं मिल रहे उद्धव ठाकरे

Google Oneindia News

मुंबई। कभी एक दूसरे के साथ न छोड़ने वाले उद्धव ठाकरे "मन-से" यानी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना से क्यों नहीं मिल रहे हैं। यह सवाल बना हुआ है। दरअसल, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अगर नव निर्माण सेना से हाथ मिला लें तो हो सकता है कि आगे चलकर महाराष्ट्र की जनता में एक अच्छा संदेश जाए। आज के दौर में जहां जनता राजनीतिक पार्टियों के एक-एक कदम का बारीकी से अध्ययन कर रही है और फिर वोट दे रही है तो यह जरूरी हो जाता है कि शिवसेना को अपनी साख मजबूत करने के लिए समाज में भाईचारे के संदेश के साथ शुरूआत करनी होगी।

uddhav-thackeray

यह हो रहा है नुकसान

काफी हद तक यह भी वजह है कि महाराष्ट्र जनता शिवसेना को लेकर भ्रमितो हो गई है। तोवहीं जो परम्परागत वोट था वो भी बिखर गया है। पहले शिवसेना के नाम पर पड़ने वाला परम्परागत वोट कुछ शिवसेना के हक में जाता है तो कुछ बचा कुचा महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के हक में जाता है। हो न हो, महाराष्ट्र में शिवसेना के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को टालने और एक अच्छा संदेश यही हो सकता है कि शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना दोनो एक दूसरे से हाथ मिलाएं।

भावुक निर्णय

महाराष्ट्र नव निर्माण पार्टी और शिवसेना पार्टी के चरित्र का एक पहली यह भी है कि पार्टी एक भावुक ढांचे में ढली हुई है। जो पार्टी के लिए हमेशा खतरनाक और साख को गिराने वाला साबित हुआ है। इस भावुकता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि शिवसेना या महाराष्ट्र नव निर्माण सेना प्रमुखों बयान आते ही किसी समाज को साहनुभूति मिलती है तो कोई समुदाय अपने आप को ठगा सा महसूस करता है। पार्टी के नेताओं की ओर से कुछ ऐसा बयान दे दिया जाता है कि उससे विवाद खड़ा होना जैसे रुटीन हो गया है।

शिवसेना में कितना भावुक पन है इसका अंदाजा इस ट्विट से लगया जा सकता है-

http://t.co/56KwRn8h9V

— Uddhav Thackeray (@uddhavthackeray) August 4, 2014'>

Comments
English summary
Why is Uddhav Thackeray not coming with MNS's chief Raj Thackeray?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X