मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तांडव के डायरेक्टर Ali Abbas Zafar के घर यूपी पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, 27 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा

Google Oneindia News

Tandav cotroversy, मुंबई। तांडव' वेब सीरीज (Tandav web series) हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस सीरीज पर हंगामा मचा हुआ है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम आज (21 जनवरी) तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Zafar) के घर पहुंची। लेकिन घर पर ताला लगा हुआ था और वहां कोई नहीं मिला था। इसलिए यूपी पुलिस टीम ने अली अब्बास के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया।

ये भी पढ़ें:- 'Tandav' पर भड़के रामायण के राम, कहा- अधर्म को रोकने के लिए साथ आएं चारों पीठों के शंकराचार्यये भी पढ़ें:- 'Tandav' पर भड़के रामायण के राम, कहा- अधर्म को रोकने के लिए साथ आएं चारों पीठों के शंकराचार्य

हजरतगंज थाने में दर्ज हुई थी FIR

हजरतगंज थाने में दर्ज हुई थी FIR

दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गौतम बौद्ध नगर जिले में पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज हुई थी।

27 जनवरी को पेश होने के लिए कहा

27 जनवरी को पेश होने के लिए कहा

वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए लखनऊ के हजरतगंज थाने से पुलिस टीम 18 जनवरी को मुंबई रवाना हो गई थी। ये पुलिस टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंबई पहुंची है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है। उनके घर पर ताला लगा था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया।'

अली अब्बास जफर को कोर्ट से मिली राहत

अली अब्बास जफर को कोर्ट से मिली राहत

हालांकि, इस मामले में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने अली अब्बास जफर को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी है। तो वहीं, 'तांडव' वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन भी हटा लिए गए है।

ताडंव के कास्‍ट क्रू बिना शर्त मांगी माफी

ताडंव के कास्‍ट क्रू बिना शर्त मांगी माफी

वेब सीरीज के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तांडव पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है। इसका किसी व्यक्ति या घटना से समानता पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, जाति, धर्म, राजनीतिक पार्टी या राजनेता का अपमान सीरीज में नहीं किया गया है। इसके बावजूद तांडव की कास्ट औ क्रू ने लोगों की ओर से व्यक्त की गई चिंताओं का संज्ञान लिया और बिना शर्त माफी मांगी है।

ये भी पढ़ें:- Agra: यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की असली बीवी कौन? अब पता लगाएगी CBCIDये भी पढ़ें:- Agra: यूपी पुलिस के इंस्पेक्टर की असली बीवी कौन? अब पता लगाएगी CBCID

Comments
English summary
Tandav cotroversy: UP police pasted the notice of Tandav director Ali Abbas Zafar residence
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X