मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'Tandav' पर भड़के रामायण के राम, कहा- अधर्म को रोकने के लिए साथ आएं चारों पीठों के शंकराचार्य

Google Oneindia News

Tandav cotroversy, मुंबई। 'तांडव' वेब सीरीज (Tandav web series) हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस वेब सीरीज पर तांडव मचा हुआ है। सीरीज के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। तो वहीं, अब रामायण धारावाहिक में श्रीराम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govile) भी इस वेब सीरीज पर भड़के हुए है। गोविल ने कहा, 'आज Creative freedom के नाम पर हो रहे अधर्म के 'तांडव' को रोकना अति आवश्यक है।'

ये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं Divyangi Tripathi, जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिलये भी पढ़ें:- जानिए कौन हैं Divyangi Tripathi, जो पीएम नरेंद्र मोदी के साथ गणतंत्र दिवस परेड में होंगी शामिल

'Tandav' पर भड़के अरुण गोविल

'Tandav' पर भड़के अरुण गोविल

रामायण के राम उर्फ अरुण गोविल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कहा कि अधर्म को रोकने के लिए चारों पीठों के शंकराचार्यों को साथ आना होगा। उन्होंने लिखा, 'आज Creative freedom के नाम पर हो रहे अधर्म के 'तांडव' को रोकने के लिए अति आवश्यक है, कि सर्वोच्च गुरु का दर्जा प्राप्त चारों पीठों के शंकराचार्य इकट्ठे होकर आगे आएं, और सभी हिन्दुओं को एक सूत्र में बांधकर उन्हें अपनी आस्था, संस्कृति और अधिकारों की रक्षा के लिए जागरुक करें।'

कंगना रनौत ने कहा 'तांडव' सीरीज के निर्देशक पर साधा निशाना

कंगना रनौत ने कहा 'तांडव' सीरीज के निर्देशक पर साधा निशाना

बता दें कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने वेब सीरीज के डॉयरेक्‍टर अली अब्बास जफर से माफी मांगने पर एक ट्वीट किया। तो वहीं, बॉलीवुड एक्टर कंगना रनौत ने इसी को रिट्वीट करते हुए लिखा- 'माफी मांगने के लिए बचेगा कहां? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फतवा निकाल देते हैं। लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें न सिर्फ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफाई किया जाएगा, बोलो अली अब्बास जफर है हिम्मत अल्लाह का मजाक उड़ाने की?'

ताडंव के कास्‍ट क्रू बिना शर्त मांगी माफी

ताडंव के कास्‍ट क्रू बिना शर्त मांगी माफी

वेब सीरीज के निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि तांडव पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है। इसका किसी व्यक्ति या घटना से समानता पूरी तरह से संयोग है। किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, जाति, धर्म, राजनीतिक पार्टी या राजनेता का अपमान सीरीज में नहीं किया गया है। इसके बावजूद तांडव की कास्ट औ क्रू ने लोगों की ओर से व्यक्त की गई चिंताओं का संज्ञान लिया और बिना शर्त माफी मांगी है।

कई शहरों में दर्ज हुआ केस

कई शहरों में दर्ज हुआ केस

सैफ अली की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। तो वहीं, कई शहरों में तांडव के ऐक्टर्स सैफ अली खान, डिंपल कपाड़िया और सुनील ग्रोवर सहित 32 फिल्म से संबंधित लोगों पर केस दर्ज किया गया है। हालांकि, तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है लेकिन इस वेब सीरीज के खिलाफ लोगों का गुस्‍सा अभी शांत नहीं हुआ है। अली अब्बास जफर कह चुके है कि उनका इरादा किसी को आहत करने का नहीं था।

ये भी पढ़ें:- 'Tandav' पर भड़के BJP विधायक रामकदम का ऐलान, 'शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर'ये भी पढ़ें:- 'Tandav' पर भड़के BJP विधायक रामकदम का ऐलान, 'शिव भक्तों चलो चलो सैफ अली खान के निवास पर'

Comments
English summary
Tandav cotroversy: actor arun govil said Shankaracharya of the four benches came together
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X