मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हाथरस गैंगरेप: पीड़िता के जबरन अंतिम संस्कार किए जाने पर भड़की स्वरा भास्कर, कहा- अब योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए

Google Oneindia News

मुंबई। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 19 साल की दलित लड़की के साथ हुई दरिंदगी को लेकर देशभर में आक्रोश देखने के लिए मिला है। सोशल मीडिया पर से लेकर सड़क तक हर जगह लोग इस घटना को लेकर विरोध कर रहे हैं। तो वहीं, इस घटना पर बॉलीवुड सिलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर किया है। एक्टर अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, कृति सेनन, ऋचा चड्ढा और अभिषेक बच्चन सहित अन्य अभिनेताओं ने इस मामले में दोषियों के लिए कठोर सजा की मांग की है। लेकिन, इस घटना पर स्वारा भास्कर ने एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है।

झूठे एनकाउंटर्स और गैंगवॉर हुए

झूठे एनकाउंटर्स और गैंगवॉर हुए

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'अब वक्त आ गया है कि योगी आदित्यनाथ को इस्तीफा दे देना चाहिए। उनके शासन में यूपी में कानून की धज्जियां उड़ीं। उनकी पॉलिसीज ने जाति से जुड़े झगड़े करवाए, झूठे एनकाउंटर्स, गैंगवॉर हुए और उत्तर प्रदेश में रेप की महामारी फैली है। हाथरस केस सिर्फ एक उदाहरण है।'

Recommended Video

Hathras Case : Yogi Adityanath ने बनाई SIT, 7 दिन में मांगी रिपोर्ट | PM Modi | वनइंडिया हिंदी

डीएम हाथरस के ट्वीट पर किया री-ट्वीट

दरअसल, हाथरस डीएम ने ट्वीट किया था कि हम पीड़ित परिवार के साथ है। उनकी यथा संभव पूरी मदद की जाएंगी। फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराकर दोषियों को शीघ्र सज़ा दिलवाई जायेगी। इस पर स्वरा भास्कर ने री-ट्वीट करते हुए कहा, 'सर आपकी प्रशासिनक और पुलिस व्यवस्था ने पूरी कोशिश की, कि इस मामले की भयानक सच्चाई बाहर ना आए, आपके साथियों ने इसे फर्जी न्यूज़ बनाया। आपने ज़बरदस्ती परिवार के मर्ज़ी और परम्परा के ख़िलाफ़ अंतिम संस्कार करे हैं! घृणास्पद रहा है प्रशासन का conduct! #Hathras horror'

यूपी पुलिस को भी दिया ये जवाब-झूठ में मुझे टैग ना करें

इतना ही नहीं, स्वरा भास्कर ने हाथरस पुलिस के ट्वीट पर री-ट्वीट करते हुए कहा, 'इस रात की सुबह नहीं!@hathraspolice कृपया अपने झूठ में मुझे टैग ना करें.. कई videos हैं on location से, दिखाते हुए.. कि किस तरह मृत पीड़िता के शव को परिवार के इच्छा के ख़िलाफ़ जलाया गया... Shame on you! @Uppolice'

कई वीडियो भी किए री-ट्वीट

स्वरा भास्कर ने पीड़िता के अंतिम संस्कार के कई वीडियो को भी री-ट्वीट किया है। साथ ही लिखा है, 'नाम आपका बदनाम होगा!?!?!" और कितना गिरोगे @Uppolice @hathraspolice दिल को देहला देने वाली क्रूरता से मारी गयी सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिवार को ऐसी घटिया नसीहत?!? वो अपनी बेटी को जिस तरह विदा करना चाहें उनका हक़ है। बदनामी आपकी है कि इतने दिन लगाए आपने FIR दर्ज करने में!

ये भी पढ़ें:- हाथरस डीएम ने कहा- पिता और भाई की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार, परिजन बोले- नहीं दी सहमतिये भी पढ़ें:- हाथरस डीएम ने कहा- पिता और भाई की सहमति से हुआ अंतिम संस्कार, परिजन बोले- नहीं दी सहमति

Comments
English summary
Swara Bhaskar demanded resignation from CM Yogi on Hathras case
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X