मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस महिला को तलाक से पहले पति से चाहिए बच्चा, पति ने यूं फेर दिया प्लान पर पानी

Google Oneindia News

मुंबई। पति-पत्नी अलग-अलग रहते हैं। दोनों के बीच तलाक का मामला न्यायालय में चल रहा है, मगर इस मामले में उस समय अजीब मोड़ आ गया जब 35 वर्षीय पत्नी ने अलग रह रहे पति से दूसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया।

separated wife wants another child from husband in nander-mumbai

मामला महाराष्ट्र के मुम्बई की नांदेड़ पारिवारिक न्यायालय का है। अपनी तरह के इस दुर्लभ मामले में महिला ने तर्क दिया कि उसके मां बनने की उम्र के खत्‍म होने से पहले उसे अलग रह रहे पति के साथ या तो वैवाहिक संबंध बहाल करके या इनविट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए गर्भ धारण करने की अनुमति दी जाए।

<strong>घी से भरा टैंकर पलटने के बाद बर्तन लेकर घी लूट ले जाने के लिए उमड़ा पूरा गांव, देखें वायरल VIDEO </strong>घी से भरा टैंकर पलटने के बाद बर्तन लेकर घी लूट ले जाने के लिए उमड़ा पूरा गांव, देखें वायरल VIDEO

24 मैरिज काउंसलर से लेंगे सलाह

अदालत ने पति और पत्‍नी दोनों को 24 जून को मैरिज काउंसलर के पास जाकर सलाह लेने और एक महीने के अंदर आईवीएफ विशेषज्ञ के साथ मुलाकात करने के लिए निर्देश दिया है। इसी सप्ताह दिए अपने आदेश में अदालत ने निजी स्‍वायत्‍तता और प्रजनन स्‍वास्‍थ्‍य पर अंतरराष्‍ट्रीय कानूनों और संधियों का हवाला देकर पत्‍नी के 'प्रजनन के अधिकार' को 'मानव का मूलभूत अधिकार' बताया है।

separated wife wants another child from husband in nander Mumbai

दूसरा बच्चा बुढ़ापे के लिए जरूरी

बता दें कि पति और पत्‍नी दोनों ही काम करते हैं और उनका एक नाबालिग बच्‍चा पहले से है। मुंबई में रहने वाले पति ने वर्ष 2017 में क्रूरता का आरोप लगाकर तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। वहीं पत्‍नी ने भी नांदेड़ की अदालत का दरवाजा खटखटाया है। दोनों के मामले अभी लंबित हैं। इस बीच वर्ष 2018 में पत्‍नी ने दूसरे बच्‍चे के लिए अर्जी दाखिल की। पत्‍नी ने कहा कि दूसरा बच्‍चा उसके बुढ़ापे के लिए जरूरी है।

<strong>पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान पर फिर हो सकता है हमला, मीरपुर एयरपोर्ट पर PAK का खास प्लेन तैनात</strong>पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान पर फिर हो सकता है हमला, मीरपुर एयरपोर्ट पर PAK का खास प्लेन तैनात

उधर, पति ने महिला की याचिका को अवैध, एक झांसा और सामाजिक मानकों के खिलाफ बताया है। अपने आदेश में नांदेड़ की फैमिली कोर्ट की जज स्‍वाति चौहान ने लिखा, 'तकनीक की मदद से बच्‍चा पैदा करना किसी भी कानून का उल्‍लंघन नहीं है और ना ही लिखित या अलिखित सामाजिक मानकों का उल्‍लंघन है। प्रतिवादी तकनीक की मदद से बच्‍चे को पैदा करने को अपनी सहमति नहीं दे सकता है लेकिन बिना वाजिब तर्क के उसके मना करने पर उसे कानूनी और तार्किक परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।'

Comments
English summary
separated wife wants another child from husband in nander
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X