मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र में विधायक के बेटे की शाही शादी, अरबों के खर्च का अनुमान

शादी में 30,000 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए, सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। सेट को किसी राजा के दरबार की तरह सजाया गया था। शादी के चलते शहर के मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया।

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुरुवार को महाराष्ट्र सरकार की पूरी कैबिनेट और मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस भाजपा विधायक और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रावसाहेब दानवे के बेटे की शाही शादी का हिस्सा बने। औरंगाबाद में हुई इस शादी की भव्यता चर्चा का विषय बनी हुई है। शहर के जाबिंदा एस्टेट में हुई इस शादी 30,000 हजार से ज्यादा मेहमान शामिल हुए और समारोह की सुरक्षा के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया। सिक्योरिटी में बड़ी संख्या में लोकल पुलिस लगाई गई थी। सेट को किसी राजा के दरबार की तरह सजाया गया था। शादी के चलते शहर की मेन रोड को ब्लॉक कर दिया गया। विधायक के बेटे की शादी जाने-माने संगीतकार राजेश सरकाटे की बेटी से हुई।

सूखाग्रस्त मराठवाड़ा क्षेत्र से विधायक के बेटे की शाही शादी

विधायक के बेटे संतोष और राजेश सरकोटे की बेटी रेनू की इस शाही शादी में अरबों रुपए के खर्च का अंदाजा लगाया जा रहा है। खर्च की बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि शादी में आने के लिए मेहमानों को वीडियो इन्विटेशन भेजे गए थे। जो काफी खर्चीला है। बताया जा रहा है कि शादी में भारतीय के हर राज्य के पकवान शामिल किए गए थे। इसके अलावा चाइनीज और दूसरे भी कई मुल्कों की डिश मेहमानों के सामने परोसीं गईं। मेहमानों को जाते वक्त मंहगे गिफ्ट भी दिए गए।

देवेंद्र फड़नवीस और उनके ज्यादातर विधायक शादी में पहुंचे लेकिन सरकार में उनकी सहयोगी शिवसेना के विधायक शादी में नहीं गए। ठाकरे बंधु राज और उद्धव ठाकरे भी शादी मे नहीं पहुंचे, हालांकि उनको न्यौता दिया गया था।शादी को लेकर इसलिए भी बहुत चर्चा है क्योंकि संतोष दानवे भोकरदन से एमएलए है, जो कि मराठवाड़ा के सूखा ग्रस्त इलाकों में आता है। पिछले कुछ सालों में सूखा होने की वजह से किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं और भूख से लड़ रहे हैं। इस क्षेत्र में बड़ी तादाद मे ऐसी आबादी है, जो दो वक्त की रोची नहीं जुटा पा रही है।
पढ़ें- मोदी सरकार के दो साल में 42 फीसदी बढ़ गई किसान आत्महत्या, महाराष्ट्र का हाल सबसे बुरा

Comments
English summary
royal wedding of Maharashtra BJP chief son 30000 guests drone cams
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X