मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अंबानी के खिलाफ हमारी कोई लड़ाई नहीं'- मुंबई पुलिस ने जारी किया जैश उल हिंद का नया बैनर

No fight against Ambani, says alleged Jaish ul Hind banner

Google Oneindia News

मुंबई। मुंबई पुलिस ने उद्दोगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी कार छोड़ने वाले संगठन जैश-उल-हिंद का एक संदेश जारी किया है। जिसमें संगठन ने दावा किया है कि उसने मुकेश अंबानी को कोई धमकी नहीं दी है और मीडिया में जो पत्र सर्कुलेट हो रहा है वह फर्जी है। मालूम हो कि रविवार को जैश ए हिंद ने कथित तौर पर लिखे एक पत्र में मुकेश अंबानी को धमकी देने की जिम्मेदारी ली थी।

Mukesh Ambani

Recommended Video

Mukesh Ambani को धमकी देने का मामला,Jaish-Ul-Hind ने बैनर जारी कर कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

मालूम हो कि गुरुवार मुकेश अंबानी के घर के बाहर खड़ी एक कार से जिलेटिन की छड़ें, मुंबई इंडियंस के लोगो वाला एक बैग और मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को जारी की गई धमकी भरा एक पत्र मिला था। जबकि संगठन द्वारा जारी किए गए नए बैनर में लिखा है कि वह काफिरों से कोई पैसा नहीं लेगा और मुकेश अंबाई के खिलाफ उनकी कोई लड़ाई नहीं है। इस बैनर का शीर्षक 'नो थ्रेट टू अंबानी टू जैश उल हिंद' है। यानि जैश उल हिंद ने मुकेश अंबानी को कोई धमकी नहीं दी।

मुकेश अंबानी के खिलाफ कोई लड़ाई नहीं
बैनर में संगठन लिखा है कि, 'मीडिया रिपोर्ट्स में ये खबर प्रसारित की जा रही है कि जैश उल हिंद नाम के संगठन ने मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोट से भरी कार रखने की जिम्मेदारी ली है।' बैनर में आगे लिखा है कि जिम्मेदारी लेने के लिए टेलीग्राम अकाउंट का प्रयोग किए जाने की बात से जैश उल हिंद का कोई संबंध नहीं है। संगठन ने बैनर में लिखा कि, 'हम जैश उल हिंद के नाम से नकली पोस्टर बनाने के लिए भारतीय खुफिया एजेंसियों की निंदा करते हैं। बैनर में आगे लिखा है कि, 'जैश-उल-हिंद काफिरों से कभी रिश्वत नहीं लेगा और हमारी भारत के उद्दोगपतियों के खिलाफ कोई जंग नहीं है। हमारी लड़ाई बीजेपी और फासीवाद के खिलाफ है। हम हिंद के निर्दोष मुसलमानों के खिलाफ नरेंद्र मोदी के दुष्कर्मों के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम शरियत के लिए लड़ रहे हैं न कि पैसों के लिए। हम धर्मनिरपेक्ष लोकतंत्र के खिलाफ लड़ रहे हैं न कि अंबानी के खिलाफ।'

पुलिस लगा रही बैनर के असली स्रोत का पता

इस मामले की छानबीन के लिए मुंबई पुलिस और एनआई संयुक्त रूप से जांच कर रही हैं। इसके अलावा मुलुंड टोल प्लाजा के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है जहां मुबेश अंबानी के घर के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी करने वाले व्यक्ति को इनोवा गाड़ी में देखा गया था। उसको अंतिम बार महाराष्ट्र की सीमा की ओर जाते देखा गया था। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी एस चेतन्य ने मीडिया को बताया कि जैश ए हिंद के नए बैनर से मालूम होता है कि उनका टेलीग्राम चैनल और मुकेश अंबानी को दी गई धमकी से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस बैनर के असली स्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिस सोशल मीडिया अकाउंट से इस बैनर को पोस्ट किया गया था वह सार्वजनिक पहुंच से दूर है।'

Comments
English summary
No fight against Ambani, says alleged Jaish ul Hind banner
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X