मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मीठी बातों में आकर फोन पर 'राज' खोल बैठी लड़की और लुट गई

ताजा मामला मुंबई का है, जहां वर्सोवा रहने वाली एक महिला साइबर क्राइम का शिकार बन गई। उन्हें 10 हजार रुपये के इनाम का लालच दिया गया था और वो फर्जीवाड़े का शिकार हो गई।

Google Oneindia News

मुंबई। अगर आप भी किसी बैंक का क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए है। पूरा मामला मुंबई का है जहां 25 वर्षीय एक महिला फोन पर मीठी-मीठी बातों से इसकदर प्रभावित हुई कि उसने 'राज' की बात बता दी। दरअसल फोन कॉल पर महिला को इनाम का लालच दिया गया, महिला से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी जैसे कार्ड नंबर और पासवर्ड पूछा गया। आप भी जानते हैं कि क्रेडिट या फिर डेबिट कार्ड की डिटेल बेहद गोपनीय होता है और ये किसी 'राज' से कम नहीं होता, लेकिन इनाम के लालच में महिला ने क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ये 'राज' बता दिया। महिला का बैंक डिटेल्स देना उसको झटका दे गया। महिला को बस एक फोन कॉल पर ही 42 हजार रुपये का चूना लग गया। फिलहाल मामला पुलिस में पहुंचा है और जांच की बात कही जा रही है।

इनामी लालच में दो महिलाओं से हुआ फर्जीवाड़ा

इनामी लालच में दो महिलाओं से हुआ फर्जीवाड़ा

अगर आप किसी बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अकसर आपने देखा होगा कि बैंक की ओर से ऐसे संदेश दिए जाते हैं कि आप किसी भी तरह के इनामी लालच में आकर अपने बैंक के डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां किसी से साझा नहीं करें। बावजूद इसके कई बार ऐसे मामले सामने आ ही जाते हैं जिसमें पता चलता है कि इनाम के झूठे लालच में लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। ताजा मामला मुंबई का है, जहां वर्सोवा रहने वाली एक महिला साइबर क्राइम का शिकार बन गई। उन्हें 10 हजार रुपये के इनाम का लालच दिया गया था लेकिन जब तक उन्हें फर्जीवाड़े का पता चलता उन्हें 41 हजार 532 रुपये का चूना जरूर लग गया।

10 हजार का दिया था इनामी लालच, मांगा क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स

10 हजार का दिया था इनामी लालच, मांगा क्रेडिट कार्ड का डिटेल्स

पुलिस ने बताया कि धोखाधड़ी का शिकार हुई 25 वर्षीय महिला की मां ने उन्हें अगस्त के पहले हफ्ते में इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी और उनकी बेटी का अलग-अलग क्रेडिट कार्ड है, जिसका इस्तेमाल अकसर वो शॉपिंग के लिए करती हैं। बुजुर्ग महिला ने शिकायत में बताया कि 1 अगस्त को फर्जीवाड़ा करने वाले एक शख्स ने उनकी 25 वर्षीय बेटी को शाम 5.30 बजे फोन किया।

धोखाधड़ी के बाद मामला पहुंचा मुंबई पुलिस के पास

धोखाधड़ी के बाद मामला पहुंचा मुंबई पुलिस के पास

इस फोन के दौरान उस शख्स ने 25 वर्षीय महिला से कहा कि आप और आपकी मां, दोनों को ही 5 हजार रुपये का इनाम मिल सकता है। ये इनाम उनके अकाउंट में आएगा। हालांकि इसके लिए उन्हें आधे घंटे के अंदर क्रेडिट कार्ड की जानकारी की आवश्यकता होगी। अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो वो इस इनामी राशि के अयोग्य हो जाएंगी। 25 वर्षीय महिला ने तुरंत ही उस शख्स को फोन कॉल के दौरान ही क्रेडिट कार्ड के नंबर और फोन में आए वन-टाइम पासवर्ड भी बता दिए।

फोन कॉल से लगा चूना

फोन कॉल से लगा चूना

इसके बाद इन महिलाओं को उनके बैंक की ओर से पांच संदेश आए, जिसमें उन्हें पता चला कि 25 वर्षीय महिला के क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 22,016 रुपये निकल चुके थे। वहीं उनकी महिला की मां के क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 19,516 रुपये निकाले जाने की बात कही गई है। उन्होंने पुलिस में उस समय शिकायत दर्ज कराई जब दोनों महिलाओं को लगा कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है।

Comments
English summary
Mumbai woman tries to win Rs 10000 ‘reward’, gets duped of above 40000 rs instead.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X