मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

समीर वानखेड़े के खिलाफ अब तक 4 शिकायतें, जांच के लिए नियुक्त किया गया ACP लेवल का अधिकारी

Google Oneindia News

मुंबई, 27 अक्टूबर, 2021: महाराष्ट्र में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगे आरोपों की जांच मुंबई पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए मुंबई पुलिस द्वारा एसीपी स्तर के अधिकारी की नियुक्ति की गई है। यह अधिकारी वानखेड़े के खिलाफ प्राप्त सभी शिकायतों पर जांच-पड़ताल करेंगे। शिकायतें सही पाए जाने पर वानखेड़े के खिलाफ राज्य सरकार कानूनी कार्रवाई करा सकती है। बताया जा रहा है​ कि, अब तक मुंबई के चार पुलिस थानों को समीर के खिलाफ शिकायतें मिली हैं।

Mumbai Police ACP-level officer to investigate the allegations levelled against NCB Zonal Director Sameer Wankhede

समीर और नवाब के बीच आरोप-प्रत्यारोप जारी
उधर, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रवक्ता नवाब मलिक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ लगातार हमलावर होते जा रहे हैं। नवाब ने अभी कहा है कि, समीर वानखेड़े ने क्रूज ड्रग्स पार्टी में मौजूद इंटरनेशनल ड्रग माफिया और उसकी माशूका को नहीं पकड़ा, जबकि शाहरुख खां के बेटे आर्यन को पकड़वा दिया। इससे 2 दिन पहले नवाब ने समीर के खिलाफ 26 आरोपों की चिट्ठी मीडिया के सामने रखी थी। नवाब ने दावा किया कि, समीर ने गलत सर्टिफिकेट से नौकरी हासिल की। इतना ही नहीं, मलिक ने यह भी कहा कि वानखेड़े ने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस से मोटा पैसा कमाया है। नवाब के मुताबिक, जिस चिट्ठी से अब समीर की पोल खोली जा रही है वो चिट्ठी एनसीबी के एक अधिकारी ने ही उन्हें भेजी थी।

उधर, नवाब के जवाब में समीर की पत्नी ने कई बयान दिए। मीडिया के समक्ष समीर की पत्नी बोलीं- नेता मेरे पति के खिलाफ झूठ गढ़ रहे हैं। हमें अब धमकियां मिल रही हैं.. कोई मार डालने की बात कह रह रहा है तो कोई सबक सिखाने की धमकी दे रहा है। हमें सुरक्षा चाहिए। मेरे पति अपना कर्तव्य निभा रहे हैं।

Sameer Wankhede NCB

सेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, देर तक आंखे बंद किए बैठी रहींसेलुलर जेल पहुंच कंगना रनौत ने सावरकर सेल में झुकाया सिर, देर तक आंखे बंद किए बैठी रहीं

समीर पर मुस्लिम लड़की से निकाह के भी आरोप
महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि, समीर ने मुस्लिम सर्टिफिकेट के जरिए जाहिदा से निकाह किया था। उसने अपने पिता के सर्टिफिकेट का इस्तेमाल कर नौकरी हासिल की। कई दलित संगठन मुझसे बात कर रहे हैं। अब हम समीर के सर्टिफिकेट को लेकर स्क्रूटनी कमेटी के समक्ष शिकायत दर्ज करायेंगे। समीर के पिता अपना कास्ट सर्टिफिकेट सबके सामने रख रहें हैं। समीर का कास्ट सर्टिफिकेट कहां है? बताओगे नहीं?'

Recommended Video

Aryan khan drugs case: Sameer Wankhede पर लगाए आरोप पर Nawab Malik का बड़ा दावा | वनइंडिया हिंदी

Comments
English summary
Mumbai Police ACP-level officer to investigate the allegations levelled against NCB Zonal Director Sameer Wankhede
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X