मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

क्रूर मां ने शरारत करने पर बच्ची को दी दिल दहलाने वाली सजा, मोमबत्ती से दागा शरीर

Google Oneindia News

Mumbai news, मुंबई। महाराष्ट्र के मुंबई में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जब एक मां ने अपनी बच्ची के साथ बड़ी क्रूरता से व्यवहार कर उसे सजा दी। यहां एक पांच साल की बच्ची को उसकी मां ने मोमबत्ती के टपके से जलाया है। ज्यादा शरारत करने की वजह से बच्ची की मां ने अपनी बेटी के शरीर को मोमबत्ती से दाग दिया। यह दुखड़ा पांच वर्षीय लड़की ने अपने पिता के सामने व्यक्त किया, तब यह सारा मामला उजागर हुआ है।

बच्ची ने पिता को बताई मां की करतूत

बच्ची ने पिता को बताई मां की करतूत

लड़की के पिता घनश्याम यादव (23) जब काम वापस से आए तो बेटी के शरीर पर चटके के निशान देखकर उनको काफी हैरत हुई। पिता ने बेटी से पूछा कि यह निशान कैसे और किसने दिए, तो लड़की ने बताया कि यह मोमबत्ती का टपका मां और चाची ने दिए हैं। लड़की के पिता सब्जी बेचने का काम करते हैं और कुटुंब कलंबोली में रोडपाली इलाके में रहते हैं।

'मां और चाची ने मोमबत्ती से जलाया'

'मां और चाची ने मोमबत्ती से जलाया'

मासूम बच्ची घर में ही मस्ती कर रही थी। मां ने कई बार बच्ची को शांत रहने के लिए कहा, लेकिन नहीं मानने पर गुस्से में आई मां ने बच्ची की चाची के साथ मिलकर उसके शरीर को मोमबत्ती से दागना शुरू कर दिया। इस मामले में लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज करने के बाद कलंबोली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने महिला और साथ देने वाली चाची को गिरफ्तार किया है। अनिता (25) और रिंकी (24) को गिरफ्तार किया गया है।

पिता ने पुलिस से की शिकायत

पिता ने पुलिस से की शिकायत

शिकायतकर्ता ने बताया कि मेरी बेटी काफी नटखट है, वह काफी शरारत करती है। उसकी शरारत करने यह सजा उसकी मां और चाची ने 3 फरवरी को मोमबत्ती के टपके देकर दी। ऐसी जानकारी घनश्याम यादव ने दी। लड़की के चेहरे, पेट, पीठ और हाथ में चटके के निशान हैं।

<strong>ये भी पढ़ें-9 साल की बच्ची ने की पेट दर्द की शिकायत, मां को बताई नाबालिग लड़कों की करतूत</strong>ये भी पढ़ें-9 साल की बच्ची ने की पेट दर्द की शिकायत, मां को बताई नाबालिग लड़कों की करतूत

Comments
English summary
mother burn her daughter with candle
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X