मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

तापसी-अनुराग पर कंगना बोलीं, 'आज सब रेपिस्टस की लंका लग गई, अब इनकी बारी है', Metoo पर भी कही बड़ी बात

तापसी-अनुराग पर कंगना बोलीं, आज सब रेपिस्टस की लंका लग गई, अब इनकी बारी है, Metoo पर भी कही बड़ी बात

Google Oneindia News

मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घर और ऑफिस में जब से इनकम टैक्स (आयकर विभाग) की छापेमारी हुई है, इस मामले में एक के बाद एक खुलासे हो रहे हैं। आयकर विभाग की ओर से छापेमारी में करीब 350 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी की बात सामने आई है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर जमकर निशाना साधा है। कंगना रनौत ने इस मामले पर कई ट्वीट किए हैं। अपने एक ट्वीट में कंगना ने लिखा है कि 'आज सब रेपिस्ट की लंका लग गई और अब बुलीदाऊद का नंबर है।' कंगना ने अपने कई ट्वीट में Metoo मूवमेंट और सुशांत सिंह राजपूत की मौत का भी जिक्र किया है। अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर निशाना साधते हुए कंगना ने अपने एक ट्वीट में लिखा है, चोर-चोर मौसरे भाई।

कभी किसी नारी का श्राप व्यर्थ नहीं जाता...- कंगना

कभी किसी नारी का श्राप व्यर्थ नहीं जाता...- कंगना

कंगना ने गुरुवार (04 मार्च) की देर रात ट्वीट करते हुए लिखा, ''कभी किसी नारी का श्राप व्यर्थ नहीं जाता, आज सब रेपिस्टस की लंका लग गई है। कई विक्टिम्ज ने फैंटम और क्वान के खिलाफ आवाज उठाई लेकिन उनको रातों रात गायब कर दिया गया और बुलीदाऊद ने इन दरिंदों को सर आंखों पर बिठाया लेकिन आज सब रेपिस्ट की लंका लग गई है और अब बुलीदाऊद का नंबर है।''

Recommended Video

IT Raid: आयकर अफसरों को शक,Tapsee Pannu और Anurag Kashyap ने फोन से डिलीट किया डाटा | वनइंडिया हिंदी
'अनुराग कश्यप जैसे लोग जो न केवल रेप के आरोपी हैं...'

'अनुराग कश्यप जैसे लोग जो न केवल रेप के आरोपी हैं...'

कंगना ने लिखा, ''फैंटम और क्वान प्रोडक्शन हाउस #MeToo में कई प्रमुख आरोपी थे। उन पर कई बलात्कार के आरोप / मामले दर्ज थे, लेकिन बुलीदाऊद ने उनकी रक्षा की, अनुराग कश्यप जैसे लोग जो न केवल बलात्कार के आरोपी हैं, बल्कि उन्होंने शुशांत की मौत को सही ठहराने की कोशिश की, जो सभी को इसके दिव्य न्याय के बारे में सोचते हैं।''

'ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं'

'ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं'

कंगना रनौत ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'हर मिनट ये नंबर्स बढ़ रहे हैं, ये सिर्फ वे पैसे हैं जिनका आईटी को क्लू मिला है। लेकिन आप सोचिए कि मनी लॉन्ड्रिंग के असली नंबर्स क्या हो सकते हैं। बुलीवुड में टुकड़े गैंग के आतंकवाद रैकेट का पर्दाफाश हो रहा है, ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं आतंकवादी हैं।'

कंगना का दावा- ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है

कंगना का दावा- ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है

कंगना ने फिर से लिखा, ''ये सिर्फ टैक्सचोर नहीं है बल्कि ब्लैक मनी का बहुत बड़ा लेन-देन हुआ है। क्या उन्हें शाहीनबाग दंगो या गणतंत्र दिवस हिंसा को भड़काने के लिए पैसा मिला था... ब्लैक मनी कहां से आई और कहां भेजी गई, जिसका कोई हिसाब नहीं है?''

'...क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं'

'...क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं'

कंगना रनौत ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'जो चोर होते हैं वो सिर्फ चोर होते हैं, जो मातृभूमि को बेचकर उसके टुकड़े करना चाहते हैं वो सिर्फ गद्दार होते हैं, और जो गद्दारों का साथ देते हैं वो भी चोर होते हैं। क्योंकि चोर-चोर मौसेरे भाई होते हैं और जिससे चोरों को डर लगता है वो साधारण मानव नहीं नरेंद्र मोदी होता है।'

ये भी पढ़ें- 'खिलाफत करने वालों को BJP ऐसे ही चुप कराती है...', अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर IT रेड पर शिवसेनाये भी पढ़ें- 'खिलाफत करने वालों को BJP ऐसे ही चुप कराती है...', अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर IT रेड पर शिवसेना

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर 350 करोड़ के हेराफेरी का आरोप

अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर 350 करोड़ के हेराफेरी का आरोप

इनकम टैक्स विभाग ने अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू पर 350 करोड़ के टैक्सी चोरी का आरोप लगाया है। आईटी विभाग के मुताबिक हेरफेर से संबंधित सबूत, प्रोडक्शन हाउस के शेयर, लेन-देन का कम मूल्यांकन सहित लगभग 350 करोड़ के घपला अबतक सामने आ चुकी है। तापसी पन्नू के पास से 5 करोड़ रुपये की नकद कैश के सबूत बरामद किए गए हैं। वहीं फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप की जांच में इनकम टैक्स को 20 करोड़ रुपये के फर्जी व्यय का भी पता लगा है।

Comments
English summary
kangana ranaut lashes out on anurag kashyap and taapsee pannu after income tax department claims tax fraud
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X