मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हेमा मर्डर केस: ट्रक ड्राइवर कचरा समझकर नाले में फेंक दी थी दोनों लाशें, तीन आरोपी गिरफ्तार

Google Oneindia News

मुंबई। जानी-मानी कलाकार हेमा उपाध्याय और उनके वकील हरीश भंबानी की हत्या का मामला पुलिस ने लगभग-लगभग वर्कआउट कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में वाराणसी से मुख्य संदिग्ध साधु राजभर समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि राजभर ने ही हेमा को यह कहकर मिलने के लिए बुलाया था कि उसके पास उनके पूर्व पति चिंतन उपाध्याय के बारे में जरुरी सूचना है। राजभर ने ही हेमा को अपने वकील के साथ आने की बात कही थी।

जिस्‍मफरोशी के चक्‍कर में उज्‍बेकिस्‍तान की दो लड़कियों को पेट्रोल डालकर जलाया जिस्‍मफरोशी के चक्‍कर में उज्‍बेकिस्‍तान की दो लड़कियों को पेट्रोल डालकर जलाया

Hema Upadhya murder case
शुरुआती जांच में यह पूरा मामला कांट्रेक्ट किलिंग का लग रहा है। आपको बताते चलें कि हेमा और उनके वकील की लाश कांदीवली में एक नाले में एक गत्ते के बॉक्स में बंद बरामद हुई थी जिसके बाद पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया था। हेमा उपाध्याय शुक्रवार से लापता थीं। हेमा का उनके पति चिंतन उपाध्याय से झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच तलाक को लेकर कानूनी मामला चल रहा था। हेमा ने 2013 में चिंतन के खिलाफ उत्‍पीड़न का केस दर्ज कराया था। इस मामले में बंबानी ही उनके वकील थे। हेमा अपने पति से अलग रह रही थीं।

कचरा समझकर ट्रक ड्राइवर ने नाले में फेंक दी थी लाशें

अखबारों में खबर पढ़ने के बाद सोमवार को एक शख्स पुलिस के पास पहुंचा। उसने पुलिस को बताया कि उसी ने लाश को नाले में फेंकी थी। उसने बताया कि लाशें उसी के ट्रक में कार्ड बोर्ड बॉक्स में रखी गई थीं। उसने बताया कि एक वेयरहाउस के ओनर गोटू ने उससे कहा था कि दोनों बक्सों में कचरा है, इसलिए उसे नाले में फेंक दो।

गोटू भी है संदिग्धों की लिस्ट में

पुलिस ने बताया कि हेमा और उनके वकील के मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन चारकोप से कांदिवली के बीच में थी, जहां उनकी लाशें बरामद हुई हैं। दोनों फोन शुक्रवार शाम करीब साढ़े आठ बजे के करीब स्विच ऑफ हुए। हेमा अपने काम को चारकोप स्थित एक गोदाम में स्टोर करती थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोदाम का मालिक गोटू इस केस में मुख्य संदिग्ध माना जा रहा है।

Comments
English summary
The main suspect in the Hema Upadhya murder case - Sadhu Rajbhar - has been arrested in Varanasi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X