मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पाकिस्‍तान में नहीं होंगी रिलीज 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय

फॉक्‍स स्‍टार और रिलायंस एंटरटेंनमेंट ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्‍तान में ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय दोनों ही फिल्‍में रिलीज नहीं होंगी।

By Sachin Yadav
Google Oneindia News

मुंबई। पाकिस्‍तान में ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय दोनों ही हिंदी फिल्‍में रिलीज नहीं होंगी। फिल्‍म व‍िश्‍लेषक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया साइट ट्वीटर पर इस बाबत जानकारी दी है।

Adhm-shivaay

तरण आदर्श ने अपने ट्वीट में लिखा है कि फॉक्‍स स्‍टार और रिलायंस एंटरटेंनमेंट ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया है कि पाकिस्‍तान में ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय दोनों ही फिल्‍में रिलीज नहीं होंगी। इसके साथ ही इन फिल्‍मों को लेकर चल रहे सारे लगाए जा रहे कयास बंद हो जाने चाहिए।

उरी आतंकी हमले के बाद से दोनों देशों में तनाव जारी

उरी में हुए आतंकी हमले और भारत की तरफ से किए गए सर्जिकल स्‍ट्राइक के भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद ही से ही दोनेां देशों के कलाकारों को इस समस्‍या का सामना करना पड़ रहा है।

ऐ दिल है मुश्किल फिल्‍म में पाकिस्‍तानी अभिनेता फवाद खान ने काम किया है। इसको लेकर मनसे और सिने ओनर्स एसोसिएशन पहले ही अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। सिने ओनर्स एसोसिएशन ने ऐ दिल है मुश्किल को सिनेमाहालों में दिखाने से मना कर दिया है। इसके बाद फिल्‍म के बिजनेस को लेकर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। सिने ओनर्स एसोसिएशन के मना करने के बाद महाराष्‍ट्र, गोवा, गुजरात और कर्नाटक के कुछ हिस्‍सों में स्थित सिंगल स्‍क्रीन सिनेमाहॉलों में यह फिल्‍म रिलीज नहीं की जाएगी।

<strong>ऐ दिल है मुश्किल को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, चार राज्‍यों में नहीं होगी रिलीज</strong>ऐ दिल है मुश्किल को मिला यू/ए सर्टिफिकेट, चार राज्‍यों में नहीं होगी रिलीज

करण जौहर दे चुके हैं सफाई

ऐ दिल है मुश्किल को लेकर हो रहे व‍िरोध के बीच फिल्‍म निर्माता करण जौहर ने भी एक वीडियो जारी करके अपनी सफाई दी थी। साथ ही उन्‍होंने पांच करोड़ रुपए का फंड ऑर्मी रिलीफ फंड में भी जमा कराए जिसके बाद मनसे ने इस फिल्‍म को महाराष्‍ट्र में बिना किसी व‍िरोध के रिलीज करने की मंजूरी दे दी है।

वहीं बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन ने पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध करने वालों को लेकर एक बार फिर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि अगर कोई प्रोड्यूसर पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम कर रहा है तो आप उसे आर्मी रिलीफ फंड में पांच करोड़ रुपये देने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

<strong>इमरान खान बोले, अगर मैं कुछ बोला तो लोग मेरे घर को आग लगा सकते हैं</strong>इमरान खान बोले, अगर मैं कुछ बोला तो लोग मेरे घर को आग लगा सकते हैं

हमें अपने देश के साथ खड़ा होना पड़ता

पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने से इनकार कर चुके अजय देवगन ने कहा कि देश की परिस्थितियों के हिसाब से फैसले लेने पड़ते हैं। उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हम उनके साथ काम नहीं करना चाहते लेकिन कई बार ऐसा वक्त आता है जब हमें अपने देश के साथ खड़ा होना पड़ता है।'

अभिनेता ने कहा, हम साथ काम करते हैं, लेकिन वो ऐसी परिस्थिति में जब दोनों देशों के बीच हालात समान्य होते हैं। आतंकी गतिविधियां नहीं होती हैं। अगर सीमा पार से देश के खिलाफ कोई काम हो रहा है तो हमें अपने देश के साथ खड़े होना होगा।

बता दें कि 28 अक्टूबर को आने वाली फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान के होने के चलते उसकी रिलीज का विरोध किया जा रहा है। अजय देवगन की फिल्म शिवाय भी इसी तारीख को रिलीज हो रही है।

<strong>करन जौहर को फिल्म रिलीज कराने के लिए देश याद आया</strong>करन जौहर को फिल्म रिलीज कराने के लिए देश याद आया

Comments
English summary
Both ADHM and Shivaay WILL NOT release in Pakistan ... Fox Star and Reliance Ent confirmed to me... Should put an end to all speculations.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X