मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

गणेश मूर्ति विसर्जन: टीका लगवाए हुए अधिकतम 10 लोगों को मिलेगी विसर्जन की अनुमति- BMC

बृहन्मुन्नई नगर निगम (बीएमसी) ने गणेश चतुर्थी के दसवें दिन (मूर्ति विसर्जन) के लिए गाइडलाइंस जारी की है।

Google Oneindia News

मुंबई, 18 सितंबर। बृहन्मुन्नई नगर निगम (बीएमसी) ने गणेश चतुर्थी के दसवें दिन (मूर्ति विसर्जन) के लिए गाइडलाइंस जारी की है। गाइडलाइंस के मुताबिक एक चाल या एक बिल्डिंग से एक से अधिक मूर्ति विर्सजन पर पाबंदी लगाई गई है। बीएमसी के मुताबिक एक से अधिक मूर्तियां होने पर उनके विसर्जन के में अंतर रखा जाएगा।

 Ganesh idol immersion

अधिकतम दस लोगों को विसर्जन की अनुमति

इसके अलावा बीएमसी ने बच्चों और बुजुर्गों से विर्जन स्थल पर न जाने का आग्रह किया है। बीएमसी के मुताबिक घरों की मूर्ति विसर्जित करने के लिए अधिकतम 5 लोगों (विशेषत: दोनों टीके लगवाए लोगों को) को अनुमति दी जाएगी। वहीं, गणेश मंडल की मूर्तियों के विसर्जन के लिए टीकाकरण किए हुए अधिकतम 10 लोगों को अनुमति दी जाएगी।

715 जीवन-रक्षकों की होगी तैनाती
बीएमसी ने कहा कि प्राकृतिक और काल्पनिक विर्जन स्थलों पर 715 जीवन-रक्षकों की तैनाती की जाएगी। बीएमसी ने आगे कहा की फूलों के निपटान के लिए 338 निर्मलया कलश की भी व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त 182 मोबाइल निर्मलय कलश की व्यवस्था भी की गई है। किसी भी आपात स्थिति के लिए 185 मोबाइल कंट्रोल रूम, 144 प्राथमिक चिकित्सा केंद्र और 39 एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है।

यह भी पढ़ें: गणेश विसर्जन को लेकर मुंबई पुलिस की खास तैयारी, विसर्जन स्थल हैं आतंकियों के निशाने पर

वहीं, प्राकृतिक विर्जन स्थलों पर जनसुविधा के लिए 145 स्वागत कक्ष, 84 अस्थाई टॉयलेट, 3,707 फ्लडलाइट, 116 सर्चलाइट, 48 निगरानी टावर, 36 मोटरबोट, 30 जर्मन राफ्ट की तैनाती की जाएगी।

काल्पनिक स्थलों पर मूर्ति विसर्जन का किया आग्रह

इसके अलावा बीएमसी ने पर्यावरण के अनुकूल मूर्तियों को घर पर ही विर्जित करने का आग्रह किया है। बीएमसी ने जनता से प्राकृतिक विसर्जन स्थल के बजाय काल्पनिक विसर्जन स्थल पर जाने का आग्रह किया है। इसके अतिरिक्त लोगों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे नियमों का पालन करने को भी कहा गया है।

बता दें कि 2019 की तुलना में 2020 में मूर्ति विसर्जन में 31% की कमी आई थी। बीएमसी ने कोरोना को इसका कारण बताया था।

Comments
English summary
BMC issued guidelines regarding idol immersion, maximum 10 people will be allowed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X