मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

अद्भुत गणपति बप्‍पा! महाराष्ट्र में भक्‍तों ने 66 किलो सोने-295 किलो चांदी से सजाई प्रतिमा

Google Oneindia News

मुंबई। भगवान गणेश के जन्‍मोत्‍सव के मौके पर महाराष्ट्र से कई ऐसी खबरें आईं, जिनके बारे में जानकर लोगों को आश्चर्य हुआ। यहां राजधानी मुंबई में एक जगह गणेशजी की मूर्ति पर इतना सोना-चांदी का चढ़ाया गया कि कई श्रद्धालुओं ने दांतों तले उंगली दबा ली। जीएसबी सेवा मंडल के ट्रस्टी अमित पाई के मुताबिक, यहां गणेशजी की मूर्ति 66 किलो सोने और 295 किलो चांदी से सजाई गई।

भक्‍तों ने दान किया इतना सोना-चांदी

भक्‍तों ने दान किया इतना सोना-चांदी

जीएसबी सेवा मंडल के ट्रस्टी अमित पाई ने बताया कि, मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल में गणेश चतुर्थी के अवसर पर हजारों भक्‍त दर्शन करने पहुंचे। उन्‍होंने कहा कि, हमारे यहां भगवान गणेश की मूर्ति को 66 किलो सोने और 295 किलो चांदी से सजाया गया है। दिलचस्‍प बात यह है कि इतना सोना-चांदी भक्तों ने दान किया है।'

हजारों श्रद्धालु दर्शन करने उमड़े

हजारों श्रद्धालु दर्शन करने उमड़े

बता दें कि, मुंबई के जीएसबी सेवा मंडल में हर साल गणेश चतुर्थी के अवसर पर विशेष आयोजन होते हैं। इस बार यहां 66 किलो सोने और 295 किलो चांदी से सजी भगवान गणेश की मूर्ति आकर्षण का केंद्र रही। इसी तरह महाराष्‍ट्र के विभिन्‍न स्‍थानों पर गणेशजी के कई आकर्षक द़श्‍य देखने केा मिले।

गणेश चतुर्थी के मौके पर गुजरात में मची लड्डू खाने की होड़, 58 साल का ये शख्‍स 100-100 ग्राम के 12 मोदक खाकर बन गया विजेतागणेश चतुर्थी के मौके पर गुजरात में मची लड्डू खाने की होड़, 58 साल का ये शख्‍स 100-100 ग्राम के 12 मोदक खाकर बन गया विजेता

31 हजार से ज्‍यादा महिलाओं ने किया पाठ

31 हजार से ज्‍यादा महिलाओं ने किया पाठ

गणेश चतुर्थी के मौके पर, महाराष्‍ट्र में दगडूशेठ हलवाई गणपति पर अथर्वशीर्ष पाठ का भी आयोजन किया गया। इस दौरान 31,000 से अधिक महिलाओं ने एक साथ अथर्वशीर्ष का पाठ किया। सस्वर पाठ समारोह के लिए महिलाएं पारंपरिक साड़ी पहनकर सुबह पांच बजे समारोह स्‍थल पर पहुंचीं। श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति के पंडाल के बगल में पूरा रास्ता खचाखच भरा रहा, क्योंकि शहर के सभी हिस्सों से महिलाएं बहुप्रतीक्षित समारोह में शामिल होने आई थीं।
आयोजकों ने बताया कि, यह समारोह हर साल ऋषि पंचमी के अवसर पर श्रीमंत दगदूशेठ हलवाई गणपति पर आयोजित किया जाता है और इस वर्ष यह 35 वां वर्ष था। पार्श्व गायिका अनुराधा पौडवाल ने कहा, "सुबह-सुबेरे इतनी महिलाओं को आयोजन में शामिल होते देख मुझे बहुत खुशी हुई। मैं पहली बार यहां आई। मुझे लगता है कि बप्पा के प्रति उनकी भक्ति ही उन्हें यहां लाती है।'

English summary
amazing! Lord Ganesh idol adorned with 66 kg of Gold & 295 kg of Silver Mumbai Maharashtra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X