मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, राज्य सरकार के 60 फीसदी मंत्री वायरस की चपेट में

राकांपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल का सोमवार को कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था।

Google Oneindia News

मुंबई। राकांपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल का सोमवार को कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। खबरों के अनुसार उन्हें मिलाकर महाराष्ट्र सरकार के लगभग 60% मंत्री अबतक कोरोनावायरस की चपेट में आ चुके हैं। पिछले साल कोविड-19 के प्रकोप के बाद से अबतक महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार में 43 में से 26 मंत्री कोरोनावायरस से संक्रमित हुए हैं।

Chhagan Bhujbal

Recommended Video

Coronavirus Maharashtra : NCP Leader Chhagan Bhujbal Corona Positive,खुद दी जानकारी | वनइंडिया हिंदी

महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते हुई कोरोनावायरस के मामलों में वृद्धि के साथ 5 मंत्रियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। छगन भुजबल के अलावा, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल, खाद्द एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. राजेंद्र शिंगने और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का पिछले हफ्ते कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। वहीं, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ओमप्रकाश उर्फ बच्चू कडू का कोरोनावायरस टेस्ट दूसरी बार पॉजिटिव आया है। तीन पार्टियों के एमवीए गठबंधन में एनसीपी के मंत्री सबसे ज्यादा चपेट में आए हैं।

एनसीपी के 16 में से 13 मंत्री कोरोना की चपेट में आए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के सात, शिवसेना के 5 और एक स्वतंत्र मंत्री को अब तक कोरोनावायरस हुआ है। जिन अन्य मंत्रियों का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है उनमें डिप्टी सीएम अजीत पवार, गृह मंत्री अनिल देशमुख, आवास मंत्री जितेंद्र अवध, सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे, श्रम मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, एफडीए मंत्री राजेंद्र शिंगने, ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ, सहकारिता मंत्री बालासाहेब पाटिल और एमओएस संजय बंसोड और प्रजक्त तानपुरे शामिल हैं।

वहीं कांग्रेस के अशोक चव्हाण, नितिन राउत (ऊर्जा), वर्षा गायकवाड़ (स्कूल शिक्षा), सुनील केदार (खेल एवं युवा मामले), एमओएस विजय कदम और सरोज पाटिल का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है।

अगर शिवसेना की बात करें तो उसकी ओर से शहरी विकास मंत्री एकनाथ शिंदे, परिवहन मंत्री अनिल परब, कृषि मंत्री दादा भुस, उच्च शिक्षा मंत्री उदय सामंत और एमओएस राजस्व अब्दुल सत्तार का कोरोनावायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। गौरतलब है, पिछले तीन दिनों में मिले कोरोना के 6 हजार नए मामलों के साथ, महाराष्ट्र में सोमवार को 5,210 नए मामले सामने आए। वहीं मुंबई में सोमवार को कोरोना के मामलों में कमी देखी गई। मुंबई में 8 फरवरी से कोरोनावायरस के सक्रिय मामलों में 36.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Comments
English summary
60% ministers of Maharashtra government, including Chhagan Bhujbal got coronavirus
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X