मुंबई न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पुणे में 300 से ज्यादा लोगों को सोते-सोते ही निगल गया भूस्खलन

Google Oneindia News

pune-landslide
मुंबई। महाराष्ट्र में पुणे में कई गांवों को गत दिन से भूस्खलन से लोग भय से थर्रा उठे हैं। इस भूस्खलन ने एक गांव को निगल लिया है। भारी बारिश जारी रहने से एक गांव पर ही पहाड़ टूट पड़ा है। जिसमें तीन सौ से ज्यादा लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है और अभी तक बीस से ज्यादा लोग मृत घोषित हो चुके हैं। पहाड़ का मलबा कुछ इस तरह ढह गया कि गांव में के चालीस से पचास घर वहां थे भी या नहीं इसका भी अहसास नहीं हो रहा है। यह कोई कुदरत का करिश्मा ही कह जाएगा अगर उस मलबे से सभी को जिंदा निकाल लिया जाए।

नींद से जागने तक नहीं दिया गांव को

करीब सौ किलोमीटर दूर मलिण गांव की यह घटना है। जहां सैंकड़ों परिवार मलबे में दब गए हैं। यह घटना तब हुई जब पूरा गांव गहरी नींद में था। कुदरत के इस कहर ने लोगों को नींद से जागने तक नहीं दिया। सैंकड़ों लोग सोते-सोते ही मौत के आगौश में समा गए। भूस्लखन की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई है जबकि सैकड़ों लोग अभी मलबे में दबे हुए हैं। मरनेवालों की तादाद में बढ़ोतरी होने की आशंका है। अब तक के राहत और बचाव कार्य में कुछ लोगों को मलबे से जिंदा निकाला गया है। एनडीआरएफ की नौ टीमें राहत कार्य कर रही है। रास्ता दुर्गम होने की वजह से बचाव कार्य में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

चौबीस घरों के लोगों का तो अता-पता नहीं

हादसे में गांव के 70 में से 46 घर मलबे में धंस गए हैं। जबकि बाकी के 24 घरों में ताला लगा हुआ है। इन घरों के लोग डर से कहां चले गए इसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इसका कोई पता नहीं चल पा रहा है। गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने की वजह से भी बचाव टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

मशीनों से जान बचाने का प्रयास

प्रशासन ने स्पेशल लाइव डिटेक्टर टाइप-1 और टाइप-2 मशीनें लगाई हैं। यह मशीने ऐसी होती हैं कि मलब में दबे लोगों की धड़कनों को सुनकर उन्हें बचाया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और एनसीपी प्रमुख शरद पवार आज घटनास्थल का दौरा कर हालात की जानकारी लेंगे।

Comments
English summary
21 killed over 300 life is still truckled under mountain after landslide Pune Maharashtra.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X