बिजली विभाग के आउटसोर्स कर्मचारी की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मुरैना, 26 मई। मुरैना में आउटसोर्स कर्मचारी की मौत को लेकर गुस्साई भीड़ ने मौके पर पहुंची विद्युत विभाग की टीम को खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर जमकर पीटा। खास बात यह रही कि जिस वक्त विद्युत विभाग की टीम के साथ मारपीट हो रही थी उस वक्त मौके पर पुलिस भी मौजूद थी, लेकिन पुलिस भी विद्युत विभाग की टीम को पिटने से नहीं बचा सकी।

घटना के बाद आक्रोशित हो गए ग्रामीण
जयचंद की मौत की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने आक्रोशित होकर मौके पर ही बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की। ग्रामीण मृतक जयचंद की बॉडी को भी इलेक्ट्रिक पोल से नीचे नहीं उतारने दे रहे थे।
मुरैना तिराहे पर जाकर कर दिया चक्का जाम
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरैना तिराहे पर जाकर चक्का जाम कर दिया और दोनों तरफ से आने जाने वाले वाहनों को रोक दिया। हंगामे की जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों को समझाइश देने लगी, लेकिन ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे।
बिजली विभाग की टीम को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
घटना के कई घंटे बाद बिजली विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची। बिजली विभाग की टीम को देखकर भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने बिजली विभाग की टीम को चारों तरफ से घेर लिया और खेतों में दौड़ा-दौड़ा कर बिजली विभाग की टीम को जमकर पीटा। हालांकि मौके पर पुलिस बल भी मौजूद था लेकिन पुलिस भी बिजली विभाग की टीम को पिटने से नहीं बचा सकी।
विधायक के आश्वासन के बाद शांत हुआ ग्रामीणों का गुस्सा
इस हंगामे की जानकारी जब दिमनी विधायक रविंद्र सिंह को मिली तो उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत की। इसके साथ ही उन्होंने मृतक जयचंद सिंह के परिजनों को बिजली विभाग समेत आंगनवाड़ी में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा ₹900000 की आर्थिक सहायता देने की बात भी कही, जिसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और मृतक के शव को इलेक्ट्रिक पोल से नीचे उतार कर उसका अंतिम संस्कार किया गया।
Comments
English summary
the angry mob beat up the team of the electricity department due to the death of an outsourced employee of the electricity department
Story first published: Thursday, May 26, 2022, 11:30 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें