Morena news: दिव्यांग छात्र पर फूटा शिक्षक का गुस्सा, छात्र को जमकर पीटा
Morena में एक शिक्षक ने नेत्रहीन छात्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। विद्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों ने मारपीट कर रहे शिक्षक को बड़ी मुश्किल से शांत कराया। मारपीट की यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। इसके बाद पीड़ित छात्र ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।
Recommended Video

वृद्ध आश्रम में संचालित होता है स्कूल
रेड क्रॉस की मदद से मुरैना के वृद्ध आश्रम में दिव्यांग छात्रों के लिए स्कूल संचालित किया जाता है। इसी स्कूल में प्रशांत नाम का छात्र भी पढ़ता है। कक्षा बारहवीं के छात्र के साथ स्कूल के ही एक शिक्षक राजेंद्र मावई ने जमकर मारपीट कर दी। शिक्षक राजेंद्र मावई ने स्कूल परिसर में ही छात्र प्रशांत को जमकर पीटा। स्कूल में मौजूद अन्य शिक्षकों ने राजेंद्र को बड़ी मुश्किल से रोका।
छात्र द्वारा शिकायत किए जाने से नाराज था शिक्षक
बताया जा रहा है कि छात्र प्रशांत का शिक्षक राजेंद्र मावई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसकी शिकायत छात्र प्रशांत ने वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी थी। शिकायत की जानकारी जब शिक्षक राजेंद्र मावई को मिली तो शिक्षक ने स्कूल में पहुंचकर प्रशांत के साथ मारपीट कर दी।
मारपीट की घटना हुई सीसीटीवी में कैद
शिक्षक राजेंद्र मावई इतने आवेश में था कि उसने यह भी नहीं देखा कि जिस छात्र की व पिटाई कर रहा है वह दिव्यांग है। राजेंद्र ने छात्र को जमकर पीटा। स्कूल में लगे सीसीटीवी में मारपीट की घटना कैद हो गई। इसके अलावा मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया जैसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पीड़ित छात्र ने थाने में कराई एफआईआर दर्ज
अपने साथ हुई मारपीट की घटना के बाद पीड़ित छात्र परिजनों के साथ थाने पहुंचा और थाने में शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई जिस पर से पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें-Morena news: अब डकैत गुड्डा गुर्जर के परिवार समेत रिश्तेदार को पुलिस ने किया गिरफ्तार