मुरैना न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मालिक के इशारे पर कुत्ते ने कर दी नौकर की हत्या, मीट बनाने से इनकार कर रहा था नौकर

Google Oneindia News

Morena News, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में सरकारी महकमे के एक अफसर ने नौकर को मीट बनाने का आदेश द‍िया और जब नौकर ने मना क‍िया तो अपने पालतू कुत्ते को उस पर छोड़ द‍िया। कुत्ते ने नौकर को गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान नौकर की मौत हो गई। अब ढाई साल बाद इस मामले में हत्या का केस दर्ज क‍िया गया है।

एक महीने इलाज के बाद नौकर की मौत हो गई

एक महीने इलाज के बाद नौकर की मौत हो गई

दरअसल, पीडब्ल्यूडी व‍िभाग के एसडीओ आरके मरकट और उनके ड्राइवर प्रीतम उमरैया ने नौकर हरजीत सिंह कुशवाह को कुत्ते से कटवाकर लहूलुहान कर दिया था। एक महीने इलाज के बाद नौकर की मौत हो गई थी। नौकर की पत्नी की याचिका पर कोर्ट ने एसडीओ और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने का आदेश दिया है। दोनों आरोपी फरार बताए जाते हैं।

Gwalior: 4 रिश्तेदारों ने 2 भाइयों पर बरसाई तोबड़तोड़ गोलियां, एक भाई की मौतGwalior: 4 रिश्तेदारों ने 2 भाइयों पर बरसाई तोबड़तोड़ गोलियां, एक भाई की मौत

एसडीओ और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

एसडीओ और ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि एसडीओ और ड्राइवर के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का केस दर्ज किया है। 48 साल का हरजीत सिंह कुशवाह एसडीओ के बंगले पर काम करता था। एसडीओ और उसका ड्राइवर प्रीतम उससे मीट बनवाने के अलावा बर्तन भी साफ कराते थे। जुलाई 2016 में मीट बनाने से मना करने पर एसडीओ और ड्राइवर ने पालतू कुत्ता हरजीत के ऊपर छोड़ दिया था।

पत्नी का आरोप, मदद मांगी तो दी गालियां

पत्नी का आरोप, मदद मांगी तो दी गालियां

मृतक की पत्नी कलावती ने बताया कि पति पीडब्लूडी ऑफिस के एसडीओ आरके मरमट के बंगले पर नॉकरी करता थ। जुलाई 2016 को एसडीओ मरमट और उसके ड्राइवर प्रीतम ने मेरे पति से मीट बनाने के लिए बोला तो उन्होंने मना कर दिया। पति के मना करने पर एसडीओ आरके मरमट व ड्राइवर प्रितम ने उन्हें कुत्ते से कटवा दिया, जिससे वे गंभीर घायल हो गए।

एक महीने बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पति की मौत के बाद जब मैं एसडीओ के पास मदद के लिए गई तो उन्होंने मुझे गालियां देकर भगा दिया। कोर्ट में दावा पेश किया तब जाकर दो साल बाद कोर्ट ने तत्कालीन एसडीओ और ड्राइवर प्रीतम उमरिया के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए है।

Comments
English summary
Servent murdered by SDO in Morena madhya pradesh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X