छाती पर पिस्टल लगाकर नाबालिक को बुरी तरह पीटा
मुरैना, 2 जून। मुरैना में दबंगों की दबंगई का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कुछ दबंग एक नाबालिक लड़के की छाती पर पिस्टल अड़ाकर उसे बुरी तरह पीटते रहे। काफी देर तक दबंगों द्वारा नाबालिक की लात, घूंसे, डंडे और बेल्ट से पिटाई की गई और उसे बार-बार पिस्टल से गोली मारने की धमकी देते रहे।

कसमडा गांव के दबंगों ने की पिटाई
नाबालिक के साथ मारपीट करने वाले दबंग कसमडा गांव के निवासी हैं। आदतन अपराधी इन दबंगों ने अपने घर पालि गांव जा रहे 16 साल के नाबालिक को रास्ते में रोक लिया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। जेब से पिस्टल निकालकर बार-बार नाबालिक को धमकाया भी गया और गोली मारकर उसकी हत्या करने की बात भी कही गई।
लात, हाथ, घूंसा और डंडों से की गई पिटाई
दबंग विवेक शर्मा और गोपाल तोमर ने नाबालिक को घेरकर उसे बुरी तरह पीटा। कभी उसे सड़क पर पटक कर लात से पीटा तो कभी उसे हाथ से पीटा। लगातार दबंग 16 साल के नाबालिक को बुरी तरह पीटते रहे और नाबालिक उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता रहा।
बड़ी मुश्किल से बच पाई नाबालिक की जान
जिस तरीके से गांव के दबंग विवेक शर्मा और गोपाल तोमर नाबालिक के साथ मारपीट कर रहे थे उससे अंदाजा लग रहा था कि यह लोग उसकी जान ही ले लेंगे, लेकिन उन्हीं के बीच के एक शख्स ने विवेक और गोपाल को रोकने की कोशिश की। काफी देर तक वह विवेक और गोपाल से जद्दोजहद करते हुए नाबालिक की जान बचाने की कोशिश करता रहा, आखिरकार उस शख्स की मेहनत रंग लाई और उसने विवेक और गोपाल के चंगुल से नाबालिक को सुरक्षित बाहर निकाला।
अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत महुआ थाने में कराई दर्ज
16 साल के नाबालिक के साथ हुई मारपीट की शिकायत नाबालिक ने अपने परिजनों के साथ महुआ थाने पहुंचकर पुलिस में दर्ज कराई है। पुलिस ने नाबालिक की शिकायत और वीडियो के आधार पर विवेक शर्मा और गोपाल तोमर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए दोनों ही आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
Comments
मुरैना चंबल पिस्टल पिटाई दबंग मध्यप्रदेश morena chambal pistol dabang madhya pradesh madhya pradesh news
English summary
in morena, miscreants beat a minor with a pistol on his chest, video viral
Story first published: Thursday, June 2, 2022, 16:16 [IST]
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें