मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

रियल स्टेट कारोबारी आभा चौधरी ने कुमार विश्वास पर लगाए गंभीर आरोप, एसएसपी से की शिकायत

Google Oneindia News

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में फ़िल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के ऊपर धोखाधड़ी का आरोप लगने के बाद अब मशहूर कवि कुमार विश्वास पर विश्वासघात का आरोप लगा है। मुरादाबाद की रियल स्टेट कंपनी की एमडी आभा चौधरी ने सितंबर 2018 में शहीदों के परिवार को सम्मानित करने व उन्हें एक-एक प्लॉट देने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में उन्होंने मशहूर कवि कुमार विश्वास को भी आमंत्रित किया था।

आभा का दावा- कुमार विश्वास को दिए 6 लाख

आभा का दावा- कुमार विश्वास को दिए 6 लाख

कुमार विश्वास ने इस कार्यक्रम में आने के लिए आभा चौधरी से सात लाख रुपये का अनुबंध किया था, जिसमें 6 लाख रुपये कुमार विश्वास को आभा चौधरी की कंपनी ने भुगतान भी कर दिए थे। कुमार विश्वास उस वक्त अमेरिका में थे और वहां से उन्होंने एक वीडियो जारी कर कार्यक्रम में आने की पुष्टि भी की थी। लेकिन इसी दौरान कार्यक्रम से ठीक पहले कुमार विश्वास ने एक समुदाय विशेष के ऊपर धार्मिक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर पुलिस ने कुमार विश्वास के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी थी। रियल स्टेट कारोबारी के मुताबिक, उन्होंने कुमार विश्वास से कार्यक्रम में आने के नाम पर दिए गए पैसे वापस मांगे, तो उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया। उसके बाद आभा चौधरी ने कार्यक्रम की अगली डेट देने की बात की। आभा का आरोप है कि कुमार विश्वास ने डेट भी नही दी, उनका नंबर भी ब्लॉक लिस्ट में डाल दिया।

एसएसपी के सामने की शिकायत

एसएसपी के सामने की शिकायत

आभा चौधरी ने एसएसपी मुरादाबाद को प्रार्थना पत्र देकर कुमार विश्वास के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आभा चौधरी के पति सचिन चौधरी ने कुमार विश्वास को मीडिया के माध्यम से यह मैसेज दिया है, कि अगर वह चाहे तो वह अपनी पत्नी और उनके बीच विवाद की मध्यस्थता कर हल करा सकते हैं। अगर कुमार विश्वास ने 30 सितंबर से पहले उनकी कंपनी के पैसे वापस नहीं दिए, तो वो 30 सितंबर को मुरादाबाद के रेलवे स्टेडियम में कुमार विश्वास के होने वाले कार्यक्रम को नहीं होने देंगे।

सोनाक्षी पर भी लग चुके हैं आरोप

सोनाक्षी पर भी लग चुके हैं आरोप

इससे पूर्व मुरादाबाद में फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर भी पैसे लेकर कार्यक्रम में ना आने का धोखाधड़ी का आरोप लग चुका है। इस मामले में सोनाक्षी सिन्हा ने मुरादाबाद आकर पुलिस को अपने बयान दिये थे। अब फिर मुरादाबाद में मशहूर कवि कुमार विश्वास पर विश्वासघात का आरोप लगा है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिकायती प्रार्थना पत्र मिला है। पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है, जो भी सामने तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

Recommended Video

मुरादाबाद : मशहूर कवि कुमार विश्वास पर धोखाधड़ी करने का आरोप

यह भी पढ़े: बरेली: बेटे की चप्पल गुम होने पर बौखलाया पिता, स्कूल पहुंच की छात्रों की पिटाई

Comments
English summary
Real state businesswoman complaint against kumar vishwas
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X