मुरादाबाद न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मुरादाबाद: काजी ने अस्पताल में पढ़ा प्रेमी युगल का निकाह, घायल दूल्हा बोला कबूल है

Google Oneindia News

मुरादाबाद। आपने पुलिस थाने, चौकी और पंचायतों में तो प्रेमी जोड़ों की शादियों की खबर देखी और सुनी होंगी। लेकिन ये पहला मौका होगा, जब जिला अस्पताल में भर्ती एक घायल युवक का निकाह उसकी प्रेमिका से कराया गया हो। दरअसल, शाहनवाज प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती को अपने साथ भगाकर ले गया था। पकड़े जाने पर युवती के परिजनों ने शाहनवाज को कमरे में बंद कर उसकी जमकर पिटाई की गई। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी।

marriage of boy and girl in hospital

जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के करुला निवासी शाहनवाज अपनी दूर की रिश्तेदार आसमां से प्यार करता था। आसमां भी करूला में ही रहती है। दोनों के परिजन शादी करने को तैयार नहीं थे। इसलिए शाहनवाज और आसमां ने मुरादाबाद से दूर जाकर शादी कर अपनी नई दुनिया बसाने का फैसला कर लिया। बीते शनिवार को दोनों घर छोड़कर भाग गए जब इस बात का पता परिजनों को चला तो उन्होंने इस बात की शिकायत पुलिस से की। 29 जुलाई को आसमां के परिजनों को उत्तरांचल के रुड़की शहर में होने की सूचना मिली। परिजनों ने दोनों का निकाह कराने का वादा किया और दोनों को अपने साथ यहां ले आए।

marriage of boy and girl in hospital

युवक के चाचा के मुताबिक, युवती के परिजनों ने शाहनवाज को कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी। इसके बाद युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद दोनों परिवारों की पंचायत बैठी जिसमें तय किया गया कि दोनों का निकाह करा दिया जाए। इसके बाद निकाह की तैयारियां शुरू कर दी गई। काजी को बुलाकर पहले घर पर दुल्हन को निकाह पढ़ाया गया। जिसमें दुल्हन ने निकाह कबूल बोला। इसके बाद जिला अस्पताल में युवक को निकाह पढ़ाया गया। इसके बाद दोनों को बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया।

ये भी पढ़ें:- रामपुर पुलिस ने आजम खान और उनके MLA बेटे से कहा- सुरक्षा साथ लेकर चलेंये भी पढ़ें:- रामपुर पुलिस ने आजम खान और उनके MLA बेटे से कहा- सुरक्षा साथ लेकर चलें

Comments
English summary
marriage of boy and girl in hospital
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X