मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिर्जापुर: बारी-बारी से कुंए में उतरे तीन लोगों की जहरीली गैस की चपेट में आने से मौत

Google Oneindia News

मिर्जापुर। मिर्जापुर जिले के थाना क्षेत्र के गोनौरा गांव बार्डर पर ‌‌स्थित कुसहा गांव के राजपुर मजरे में मंगलवार की दोपहर किसान रस्सी के सहारे पंपसेट को ऊपर करने के लिए कुंआ में उतरा था। इस दौरान जहरीली गैस के चलते वह नीचे गिर गया। उसे बचाने के बाद बारी-बारी से गांव के दो लोग कुंआ में उतरे और वो भी जहरीली गैस की चपेट में आने से नीचे गिर गए। इसमें मौसेरे भाई को बचाने उतरे एक युवक को ग्रामीणों ने समय रहते ऊपर खींचकर बचा लिया। सूचना पर पहुंचे फायर बिग्रेड और पुलिस ने कुंआ में जहरीली गैस को खत्म करने में जुटी रही। शव बाहर नहीं निकल सका।

three died from poisonous gas in well

एक को बचाने में दो अन्य की गई जान

कुसहां गांव का राजपुर मजरा गोनौरा गांव के बार्डर पर स्थित है। गांव निवासी 70 वर्षीय तौलन पाल के मकान के पास निजी कुंआ है। जिसमें सिंचाई के लिए पंपसेट लगाया था। तौलन दोपहर में पानी में डूबे पंपसेट को ऊपर करने के लिए रस्सी के सहारे नीचे उतरे थे। उनका छोटा भाई श्रीनाथ पाल ऊपर से देख रहा था। 20 फिट नीचे पहुंचने पर जहरीली गैस की चपेट में आने से वे नीचे पानी गिर गए। श्रीनाथ पाल उन्हें बचाने के लिए नीचे उतर रहे थे। तभी गांव निवासी 50 वर्षीय लालमणि उर्फ भुंवरपाल ने श्रीनाथ को रोका और नीचे उतरे। वह भी नीचे गिर गए। वहां पर प्रयागराज मांडा के रमगढवा मछहां गांव निवासी 20 वर्षीय अजय पाल पुत्र जगदीश भी मौजूद था। वह गांव निवासी लाल बहादुर के घर अपने मौसा के यहां आया था। एक के बाद एक दो लोगों के कुंए में गिरने पर अजय पाल रस्सी पकड़ कर नीचे उतरा। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आने से नीचे गिर गया।

चौथे को बचाया गया

अजय नीचे गिरने पर उसका मौसेरा भाई संदीप पाल उसे बचाने के लिए उतरा। वह भी बेहोश होने लगा, तब तक रस्सी खींचकर उसे बाहर निकाल लिया, नहीं तो वह भी जहरीली गैस का शिकार हो जाता। सूचना पर पहुंचे जिगना थाने की पुलिस और फायर बिग्रेड ने लालटेन डाला तो वह 10 फिट पर ही बुझ गई। सूचना पर डीएम अनुराग पटेल और एसपी डा. धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंचे। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कहाकि जहरीली गैस के चलते तीन लोगों की मौत हुई है। शव को निकालने के ल‌िए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

ये भी पढ़ें: योगी सरकार का फरमान: दो IPS और 17 PPS अधिकारियों को जबरन किया जाएगा रिटायरये भी पढ़ें: योगी सरकार का फरमान: दो IPS और 17 PPS अधिकारियों को जबरन किया जाएगा रिटायर

Comments
English summary
three died from poisonous gas in well
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X