मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

झारखंड कोल माफिया का शूटर बीवी से मिलने ससुराल गया, वहां मिली पुलिस

Google Oneindia News

Mirzapur news, मिर्जापुर। अहरौरा और झारखंड पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त कार्रवाई में क्षेत्र के पहाड़ी खुटहा गांव से अपने ससुराल आए कोल माफिया गैंग के शूटर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे स्कॉर्पियो गाड़ी व चालक के साथ पकड़ा। चालक के बारे में पुलिस जांच कर रही है।

अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य है सहादत

अमन श्रीवास्तव गिरोह का सदस्य है सहादत

झारखंड के रामगढ़ में कोयला माफिया के दो गिरोह अमन श्रीवास्तव व विकास तिवारी के गिरोह में कोयले के व्यवसाय को लेकर विवाद होता रहता है। दोनों गिरोह के लोग कोयला व्यवसाय पर कब्जे के लिए एक दूसरे गिरोह के सदस्यों की साथ लूट, हत्या, रंगदारी की घटना को अंजाम देते रहते हैं। इन दोनों गिरोह से क्षेत्र में दहशत का माहौल कायम हो गया है। अमन श्रीवास्तव गैंग का सक्रिय सदस्य रियाज अंसारी पुत्र नूर हसन अंसारी निवासी रोचाप थाना पतरातू रामगढ़ और उसका भाई सहादत अंसारी उर्फ छोटू अपने अन्य सदस्यों के साथ 31 दिसंबर 2018 को पतरातू थाना क्षेत्र में आगजनी मारपीट व हत्या का प्रयास करने की कोशिश की थी।

तलाशते हुए पहुंची झारखंड पुलिस

तलाशते हुए पहुंची झारखंड पुलिस

इस मामले में झरखंड पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों तलाश में लग गई थी। शूटर शहादत अंसारी का अहरौरा के पहाड़ी खूंटाहा गांव में अब्दुल के घर ससुराल है। वह शुक्त्रवार की सुबह स्कॉर्पियो गाड़ी से अपने ससुराल आया था। मुखबिर की सूचना पर झारखंड पुलिस भी उसके पीछे लगी थी। अहरौरा अपने ससुराल पहुंचने पर झारखंड पुलिस अहरौरा थाना अध्यक्ष मनोज ठाकुर के साथ मिलकर पहाड़ी कोठा गांव में घेरेबंदी कर शूटर को गिरफ्तार कर लिया।

सहादत के ऊपर है पांच मुकदमे

सहादत के ऊपर है पांच मुकदमे

कोल माफिया अमन श्रीवास्तव के शूटर सहादत के ऊपर झारखंड में पांच मुकदमे दर्ज है। सहादत के ऊपर हत्या, हत्या की कोशिश, मारपीट, रंगदारी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन मामलो में आरोपित का गिरफ्तार करने में जुटी थी।

अमन श्रीवास्तव के गिरोह में 13 सदस्य

अमन श्रीवास्तव के गिरोह में अमन के साथ रियाज अंसारी, गणेश सिंह, रविंद्र सिंह उर्फ राहुल सिंह उर्फ रवि सरदार, अमरेंद्र तिवारी, तबरेज अंसारी, दीपक कुमार राय, सुजीत सिन्हा, अफसर अंसारी, खुशबुद्दीन अंसारी, सहादत उर्फ छोटू, सुनील राम उर्फ सुनील मोची, दिगंबर प्रजापति है।

गिरफ्तार करने वाली टीम

गिरफ्तार करने वाली टीम

कोल माफिया के शूटर को गिरफ्तार करने वाली टीम में अहरौरा थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर, उप निरीक्षक विमलेश सिंह, आलोक सिंह, सतीश सिंह, कांस्टेबल अवधेश यादव, रणविजय कुमशवाहा, मनीष सिंह, अखिलेश सिंह, मनीष कुमार, विनय यादव, रत्नेश यादव व झारखंड बरका काना ओपी के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार गुप्ता, कांस्टेबल करन यादव, नीरज कुमार, सीताराम वर्मा, सुद्धेश्वर गोप, सहदेव शर्मा आदि रहे।

ये भी पढ़ें: प्रतापगढ़: हत्या की घटनाओं से आक्रोशित वकीलों ने सिपाही को दौड़ाकर पीटाये भी पढ़ें: प्रतापगढ़: हत्या की घटनाओं से आक्रोशित वकीलों ने सिपाही को दौड़ाकर पीटा

Comments
English summary
Shooter of coal mafia arrested in Mirzapur
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X