मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

सोनभद्र में नेताओं और VIP लोगों के प्रवेश पर लगाई रोक, कमिश्नर ने जारी किए निर्देश

Google Oneindia News

मिर्जापुर। यूपी के मिर्जापुर विंध्याचल मण्डल के कमिश्नर आनंद कुमार सिंह ने शासन के निर्देश पर सोनभद्र में किसी भी राजनीतिक दल के नेताओं और विशिष्ट व्यक्तियों के दौरे पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश जारी किया है। सोनभद्र मामले की जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी गई है।

कमिश्नर ने मिर्जापुर व भदोही डीएम को लिखा पत्र

कमिश्नर ने मिर्जापुर व भदोही डीएम को लिखा पत्र

कमिश्नर ने मिर्जापुर और भदोही के जिलाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि सोनभद्र के घोरावल तहसील के उभ्भा गांव में जमीन विवाद में दस लोगों की मौत और 28 लोगों के घायल होने के कारण जिलाधिकारी सोनभद्र ने पूरे जिले में धारा-144 लागू कर दिया है। लिहाजा किसी भी राजनीतिक व्यक्ति या विशिष्ट व्यक्ति या गैर राजनीतिक व्यक्ति के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

विशिष्ट व राजनीतिक व्यक्तियों की एंट्री बैन

विशिष्ट व राजनीतिक व्यक्तियों की एंट्री बैन

उन्होंने मिर्जापुर और भदोही के जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि भदोही और वाराणसी के रास्ते आने वाले विशिष्ट व राजनीतिक व्यक्तियों को सोनभद्र की सीमा तक बिलकुल ही पहुंचने नहीं दिया जाए। नेताओं व व्यक्तियों के भ्रमण से क्षेत्र में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में समस्या होगी। साथ ही इससे कानून व्यवस्था भंग होने की भी समस्या खड़ी हो सकती है।

कमिश्नर ने गुरुवार को दौरा कर की थी जांच

कमिश्नर ने गुरुवार को दौरा कर की थी जांच

सोनभद्र के घोरावल में जमीन विवाद में दस लोगों की हत्या मामले की जांच करने कमिश्नर आनंद कुमार सिंह ने गुरुवार की सुबह घोरावल पहुंचकर जांच की। जांच के दौरान सोनभद्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के बयान दर्ज किए गए। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों के भी बयान लिए गए। सूत्रों की मानें तो घोरावल की घटना में पुलिस का इंटेलिजेंस फेल साबित हुआ है। 32 ट्रैक्टर से लोग असलहे लेकर खेत की जुताई करने पहुंच गए और लोकल पुलिस और प्रशासन को इसकी जानकारी तक नहीं हुई। जांच के संदर्भ कमिश्नर आनंद कुमार सिंह का कहना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की गई है। रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है। सीएम के निर्देश पर जांच की गई है। जांच रिपोर्ट के बारे में कुछ बताया नहीं जा सकता है।

<strong>ये भी पढ़ेें- सोनभद्र कांड: TMC के नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने लिया हिरासत में</strong>ये भी पढ़ेें- सोनभद्र कांड: TMC के नेताओं को वाराणसी एयरपोर्ट पर पुलिस ने लिया हिरासत में

Comments
English summary
comissioner banned the entry of political leaders in sonbhadra
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X