मिर्जापुर न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिड-डे-मील में नमक-रोटी: सीएम योगी ने लिया एक्शन, एबीएसए को किया निलम्बित, BSA को हटाया

Google Oneindia News

मिर्जापुर। प्रा​थमिक विद्यालय के मिड-डे-मील में बच्चों को नमक-रोटी परोसने के मामले में शासन ने ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। वहीं मीरजापुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी को हटाकर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान प्रयागराज में वरिष्ठ प्रवक्ता के पद पर तैनात कर दिया गया है। उन्हें एक हफ्ते में अपना स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। बता दें कि इससे पहले खंड शिक्षा अधिकारी सहित प्राथमिक विद्यालय के पूरे स्टाफ को निलंबित कर दिया गया था।

जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्यवाही

जांच रिपोर्ट के बाद हुई कार्यवाही

यह मामला सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश द्विवेदी ने मिर्जापुर के डीएम को फोन कर मामले की जांच रिपोर्ट तलब की थी। शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री द्विवेदी ने एक्शन लिया। रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर मंत्री ने जमालपुर ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया। मंत्री के निर्देश के क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में वह अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज के कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर किया हमला

प्रियंका गांधी ने योगी सरकार पर किया हमला

इस मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर यूपी की योगी सरकार को घेरा। प्रियंका गांधी ने मिर्जापुर में छात्रों के साथ हुए इस व्यवहार को बेहद ही निंदनीय बताया है। प्रियंका गांधी ने स्कूल का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, 'मिर्जापुर के एक स्कूल में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक रोटी दी जा रही है। ये उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार की व्यवस्था का असल हाल है। जहां सरकारी सुविधाओं की दिन-ब-दिन दुर्गति की जा रही है। बच्चों के साथ हुआ ये व्यवहार बेहद निंदनीय है।

क्या है पूरा मामला

क्या है पूरा मामला

बता दें कि मिर्जापुर जमालपुर के ग्राम सभा हिनौता के सीयूर प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बच्चों को मिड डे मिल में स्कूल के कर्मचारियों ने रोटी और नमक परोस दिया। इस स्कूल में 100 से ज्यादा बच्चे हैं। इस संबंध में स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षा मित्र शंति देवी का कहना था कि मजबूरी में बच्चों को नमक-रोटी खिला रहे हैं। वहीं, टीचर ने भी स्वीकार किया था कि लंबे समय से मिड डे मील को लेकर दुर्व्यवस्था है। इसका स्थानीय लोग भी विरोध कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है।

<strong>ये भी पढ़ें:- गोंडा: नशे में धुत दबंग युवक ने सिपाही पर गुटखा थूका, हाथ भी तोड़ा</strong>ये भी पढ़ें:- गोंडा: नशे में धुत दबंग युवक ने सिपाही पर गुटखा थूका, हाथ भी तोड़ा

Comments
English summary
absa and bsa suspended for feeding children roti with salt
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X