मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

MLC Election Results: 48 साल का रिकॉर्ड मेरठ सीट पर बीजेपी ने तोड़ा, शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा को हराया

Google Oneindia News

मेरठ। उत्तर प्रदेश के विधान परिषद चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 48 साल का रिकॉर्ड मेरठ सीट पर तोड़ दिया है। दरअसल, आठ बार से एलएलसी रहे शिक्षक नेता ओमप्रकाश शर्मा को भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा ने प्रथम वरीयता के मतों में हरा दिया है। हालांकि, श्रीचंद शर्मा जीत के लिए निर्धारित 9,070 वोटों का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पाए। तो वहीं, अब सहायक रिटर्निग अधिकारी अपर आयुक्त रजनीश राय ने चुनाव आयोग से दिशा निर्देश मांगे है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, इस संबंध में शुक्रवार को ही आयोग द्वारा स्थिति स्पष्ट की जाएगी।

Recommended Video

UP MLC Election Result: BJP ने फहराया जीत का परचम, Omprakash Sharma को हराया | वनइंडिया हिंदी
up mlc election results 2020: BJP breaks 48-year record on Meerut seat

मेरठ जिले के परतापुर कताई मिल में मेरठ खंड शिक्षक और स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव की मतगणना सुबह करीब नौ बजे से शुरु हुई। आयोग के नियमों के मुताबिक, सबसे पहले बैलेट बॉक्स खोलकर मतों के बंडल बनाने का काम शुरू हुआ, जिसमें शिक्षक सीट पर पहले राउंड से ही भाजपा के श्रीचंद शर्मा ने बढ़त बना ली। पहले राउंड में सात हजार मतों की गणना में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा को 2854 वोट और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी व निवर्तमान एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा 894 वोट मिले। तीसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी व शिक्षक नेता उमेश चंद्र त्यागी रहे। उन्हें 718 वोट मिले।

वहीं दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी को 2562 वोट मिले। निवर्तमान एमएलसी को 1162 वोट और उमेश चंद त्यागी को 852 वोट मिले। तीसरे और अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी को कुल 7187, ओमप्रकाश शर्मा को 3003, उमेश चंद त्यागी को 2162 वोट मिले। इस तरह शिक्षक सीट से प्रथम वरीयता के अंतिम राउंड में भाजपा प्रत्याशी श्रीचंद शर्मा 4184 वोटों के अंतर से निर्णायक बढ़त बना चुके। उन्हें प्रथम वरीयता के कुल 7187 वोट मिले। वहीं निवर्तमान एमएलसी ओमप्रकाश शर्मा को 3003 वोट मिले। तीसरे स्थान पर उमेश चंद्र त्यागी को 2162 वोट मिले। हालांकि जीत के लिए नौ हजार 71 का कोटा 'अंक' किसी प्रत्याशी को अब तक नहीं मिला है।

भाजपा प्रत्याशी सर्वाधिक वोट मिलने के बाद भी जीत का आंकड़ा प्राप्त नहीं कर सके। हालांकि उनके समर्थकों ने जीत तय मानकर आतिशबाजी और जश्न मनाना शुरू कर दिया था। तो वहीं, तड़के चार बजे सहायक रिटर्निग अधिकारी अपर आयुक्त रजनीश राय ने बताया कि चुनाव आयोग से दिशा निर्देश मांगे गए हैं कि क्यों न भाजपा प्रत्याशी को विजयी घोषित कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें:-MLC Election Results: भाजपा का रहा दबदबा, बरेली-मुरादाबाद और मेरठ शिक्षक सीट पर जीतीये भी पढ़ें:-MLC Election Results: भाजपा का रहा दबदबा, बरेली-मुरादाबाद और मेरठ शिक्षक सीट पर जीती

Comments
English summary
up mlc election results 2020: BJP breaks 48-year record on Meerut seat
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X