मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

नहर किनारे खड़ी कार में मिली दो लाशें, खुले थे अगले दरवाजों के लॉक

Google Oneindia News

Meerut news, मेरठ। यूपी के मेरठ के जानी थाना इलाके में भोला झाल के पास देर रात एक कार में दो लोगों की लाश मिलने पर हड़कंप मच गया। कार की अगली खिड़की के लॉक खुले थे, जबकि शीशे बंद थे। सूचना पाकर एसपी देहात और फोरेंसिक एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे। अंदेशा है कि दोनों युवकों की मौत कार में दम घुटने से हुई। बताया ये भी जाता है कि कार में कार्बन मोनोआक्साइड गैस के चलते मौत हो सकती है।

संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी कार

संदिग्ध अवस्था में खड़ी थी कार

दरअसल, जानी इलाके में भोला की झाल स्थित बिजली घर के सामने नहर किनारे पर रात में एक कार को संदिग्ध अवस्था में खड़ी देखा। देखा गया कि कार में दो व्यक्ति अगली सीटों पर लेटे थे। कोई हरकत न होने पर ग्रामीणों ने पास ही भोला की झाल पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को कार की अगली दोनों खिड़कियों के लॉक खुले मिले। पुलिस ने खिड़की खोलकर दोनों व्यक्तियों की हालत देखी तो दोनों मृत मिले। एक व्यक्ति शर्ट नहीं पहने था, जबकि दूसरा व्यक्ति पैंट व शर्ट पहने था।

मृतक के मोबाइल पर आया कॉल

मृतक के मोबाइल पर आया कॉल

ड्राइविंग सीट और बगल वाली सीट पर दोनों थे। दोनों के पैर डैश बोर्ड पर थे और हाथ सीने पर रखे थे। कार की तलाशी में एक युवक की जेब से आईडी और मोबाइल फोन मिला। आईडी ब्रजपाल पुत्र राम सिंह निवासी अब्दुल्लापुर मेरठ के नाम से थी।इस दौरान पुलिस को मिले मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम सत्यपाल सिंह बताया। पुलिस ने उससे ब्रजपाल (45) के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह उसका छोटा भाई है, जो उद्योगपुरम परतापुर में एसडीओ कुलदीप तोमर की इंडिगो कार चलाता था।

कार की बैटरी ठीक कराने की बात कहकर गया था

कार की बैटरी ठीक कराने की बात कहकर गया था

इसके बाद पुलिस ने घटना की पूरी जानकारी सत्यपाल सिंह को दी। घटना की सूचना पर एसपी देहात अविनाश पांडेय, फोरेंसिक टीम और ब्रजपाल का भाई सत्यपाल सिंह मौके पर पहुंच गया। जिसने पुलिस को बताया कि बृहस्पतिवार सुबह ब्रजपाल घर से बताकर गया था कि उद्योगपुरम के एसडीओ शहर से बाहर गए हैं। वह कार की बैटरी ठीक कराकर घर जल्दी लौट आएगा। दूसरे व्यक्ति की पहचान नरेंद्र त्यागी (55) पुत्र बाबूराम निवासी फाजलपुर कंकरखेड़ा के रूप में की। वह बिजलीघर पर गार्ड था। पुलिस को दोनों लोग कार में मृत मिले हैं।

दम घुटने से हुई मौत!

दम घुटने से हुई मौत!

अंदेशा है कि वह नशे में होने के कारण कार में ही सो गए। एसी से निकली गैस के चलते कार में उनका दम घुट गया और मौत हो गई। हालांकि, मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चलेगी। एसपी देहात अविनाश पाण्डेय का कहना है कि दोनों लोगों के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। अंदेशा है कि दोनों की मौत कार में दम घुटने से हुई होगी। जांच में कार का एसी चला हुआ था, जिसमें से कार्बन मोनोआक्साइड गैस निकली। अंदेशा जताया गया कि दोनों लोग होश में नहीं थे और गैस के चलते कार मेें उनका दम घुट गया।

ये भी पढ़ें: 'पति को छुड़ाने मैं चौकी पहुंची तो कॉन्स्टेबल बोला- रूम में चलो...'ये भी पढ़ें: 'पति को छुड़ाने मैं चौकी पहुंची तो कॉन्स्टेबल बोला- रूम में चलो...'

English summary
two dead body found in car in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X