मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: दिवाली पर SHO ने दिखाई दरियादिली, बच्चियों से नहीं बिके दीए तो आधे से दोगुनी कीमत देकर खरीदे

Google Oneindia News

मेरठ। दीपावली के अवस पर प्रदेश में सुरक्षा की दुष्टि से पुलिस की तैनाती की गई है तो वहीं, पुलिस ने गश्त भी बढ़ा दी है। इस बीच मेरठ पुलिस की दरियादिली की एक खबर सामने आई है। दरअसल, मेरठ जिले में टीपी नगर थाने के थानेदार शुक्रवार (13 नवंबर) को गश्त पर निकले तो उन्हें सड़क पर दीये बेच रहे बच्चों को उदास बैठे देखा। तो उन्होंने बच्चियों से उदास बैठने का कारण पूछा। इसके बाद एसएचओ ने दोगुनी कीमत देकर बच्चियों से दीये खरीदे लिए। इस दौरान पुलिस ने बच्चों के पास खड़े होकर सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को भी मासूमों से दीये खरीदने के लिए प्रेरित किया। सारा माल बिक जाने के बाद थानेदार ने उन्हें गिफ्ट देकर 'हैप्पी दिवाली' बोला तो बच्चियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए।

TP Nagar sho Vijay Kumar Gupta bought lamps from girls on Diwali evening

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीपी नगर के थानेदार विजय कुमार गुप्ता धनतेरस और दिवाली के मौके पर फोर्स के साथ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान वह किशनपुरा क्षेत्र में पहुंचे तो सड़क किनारे दुकान लगाकर बैठे व्यापारियों को उन्होंने ठीक से बैठकर अपना काम करने के लिए कहा। इसी दौरान थानेदार की नजर सड़क किनारे बैठी दो बच्चियों पर पड़ी। थानेदार ने इन बच्चियों को उदास देखकर उनसे उनकी बात पूछी।

Recommended Video

Bulandshahr में Police के रवैये पर CM Yogi का एक्शन, बच्ची को मनाने पहुंचे अधिकारी | वनइंडिया हिंदी

अंकल... सुबह से नहीं बिका कोई सामान
इतने सारे पुलिसकर्मियों को देखकर पहले तो बच्चियां सहम गईं। मगर, इसी दौरान एसएचओ ने बच्चियों के सिरों पर प्यार से हाथ फेरते हुए उनकी मायूसी का कारण पूछा तो उनका जवाब सुनकर पुलिसकर्मियों का दिल भर आया। बच्चियों ने बड़ी मासूमियत के साथ जवाब दिया कि 'अंकल सुबह से एक भी दीया नहीं बिका है, ऐसे में हम दिवाली कैसे मनाएंगे'?

दोगुनी कीमत देकर खुद खरीदे दीये
बच्चियों की मासूमियत भरा जवाब सुनकर थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने बच्चियों के आधे से अधिक दीये खुद ही खरीद लिए। इसके बाद एसओ विजय कुमार गुप्ता बच्चियों के पास खड़े हो गए और सड़क चलते लोगों से इन बच्चियों से दीये खरीदने की अपील करने लगे। नतीजा यह रहा कि देखते ही देखते चंद मिनटों में दीये बेच रही बच्चियों का सारा माल बिक गया। जिसके बाद थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने अपने द्वारा खरीदे गए दीयों की दोगुनी कीमत और गिफ्ट देकर बच्चियों को उनके घर वापस भेजा दिया। तो वहीं, बच्चियों के चेहरे भी खिले हुए नजर आए।

ये भी पढ़ें:- बुलंदशहर: पटाखे बचे रहे दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा, पिता को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकती रही मासूमये भी पढ़ें:- बुलंदशहर: पटाखे बचे रहे दुकानदार को पुलिस ने पकड़ा, पिता को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी पर सिर पटकती रही मासूम

Comments
English summary
TP Nagar sho Vijay Kumar Gupta bought lamps from girls on Diwali evening
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X