मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

'अलादीन का चिराग' थमा तांत्रिकों ने डॉक्टर को लगाया ढाई करोड़ का चूना, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Google Oneindia News

मेरठ। खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है, जहां ठगी का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने है। दरअसल, यहां दो तांत्रिकों ने 'अलादीन का चिराग' बेचने के नाम पर लंदन रिटर्न डॉक्टर को ढाई करोड़ का चूना लगा दिया। हालांकि, डॉक्टर ने बाद में अपने आप को ठगा हुआ महसूस करते हुए दो तांत्रिकों के खिलाफ ब्रह्मपुरी थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी। डॉक्टर द्वारा दर्ज कराई गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

tantrics cheated the doctor in meerut by sending him a fake Aladdin lamp with two and a half crores

ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खैरनगर निवासी डॉ. लईक खान फिजीशन हैं। लईक ने अपनी एफआरएचएस की पढ़ाई लंदन से की है। साल 2018 में बागपत रोड निवासी समीना नाम की महिला अपने ऑपरेशन के बाद डॉक्टर लईक के संपर्क में आई थी। डॉक्टर लईक का कहना है कि इसके बाद वह अक्सर महिला की मरहम पट्टी करने के लिए उसके घर जाने लगे। डॉक्टर लईक कह कहना है कि महिला के घर पर आने वाले इस्लामुद्दीन नाम के एक तांत्रिक से हुई।

डॉक्टर लईक का आरोप है कि तांत्रिक इस्लामुद्दीन और उसके साथियों ने उन्हें तरह-तरह के प्रलोभन देकर अपने जाल में फंसा लिया। इसके बाद उन्हें 'अलादीन का चिराग' देने का वादा करके कई किश्तों में उनसे करोड़ों की रकम वसूल ली। आरोपियों का यह खेल दो साल तक जारी रहा। मगर जब आरोपियों का भेद खुला तो डॉक्टर लईक ने एसएसपी से मामले की शिकायत कर दी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी तांत्रिक इस्लामुद्दीन और उसके साथी अनीस को गिरफ्तार कर लिया।

सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय ने बताया कि पुलिस ने आरोपी इस्लामुद्दीन और उसके साथी अनीस को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से तथाकथित जादुई चिराग और तंत्र मंत्र की अन्य सामग्री बरामद की गई है। आरोपियों की साथी महिला की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- UP में गोहत्या कानून का हो रहा है दुरुपयोग, बिना जांच के बेकसूरों को भेज देते हैं जेलये भी पढ़ें:- इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा- UP में गोहत्या कानून का हो रहा है दुरुपयोग, बिना जांच के बेकसूरों को भेज देते हैं जेल

Comments
English summary
tantrics cheated the doctor in meerut by sending him a fake 'Aladdin lamp' with two and a half crores
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X