मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जिन नेताओं ने अपनी बीवियों को छोड़ दिया है, उनको 3 साल की सजा का कानून बनाएंगे: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी

Google Oneindia News

मेरठ। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि देश में कांग्रेस की सरकार आई तो तीन तलाक के खिलाफ बनाए गए कानून को खत्म करेंगे। यही नहीं उन्‍होंने सार्वजनिक मंच से पीएम मोदी को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ भी कानून बनाकर जेल भेजेंगे। दरअसल, राशिद अल्वी यूपी के मेरठ में आयोजित किसान महापंचायत में बोल रहे थे। इस महापंचायत में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी मंच पर मौजूद थीं।

rashid alvi says if congress party comes in power we will repeal triple talaq law

मेरठ में आयोजित की गई थी क‍िसान महांपचायत

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे देशभर के किसानों के समर्थन में यूपी में लगातार महापंचायतों का आयोजन हो रहा है। इसी क्रम में रविवार को वेस्‍ट यूपी के मेरठ में किसान महापंचायत का आयो‍जन क‍िया गया, जिसमें कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी भी पहुंचीं। उनके साथ यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राशिद अल्वी, राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर सहित कई नेता मौजूद थे। क‍िसानों को संबोधि‍त करते हुए प्रि‍यंका गांधी ने कहा कि क‍िसान आंदोलन को 100 द‍िन हो गए हैं, चाहें 100 सप्‍ताह हो जाएं या 100 महीने, उम्‍मीद मत छोड़ि‍ए। हम तब तक ये लड़ाई लड़ते रहेंगे, जबतक सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं ले लेती।

राशि‍द अल्‍वी ने कही तीन तलाक कानून खत्‍म करने की बात

कांग्रेस के वर‍िष्‍ठ नेता राशिद अल्वी ने सार्वजनिक मंच से अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो तीन तलाक के कानून को वापस लेंगे, हटा देंगे। किसानों के कानून को हटा देंगे। इतना ही नहीं, राशि‍द अल्‍वी ने पीएम मोदी पर भी हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर ऐसा कानून बनाएंगे कि जिन लोगों ने अपनी पत्नियों को छोड़ दिया है, बीवियो को छोड़ दिया है। वह दिल्ली में रहता है और पत्नी अहमदाबाद में रहती है। ऐसे लोगों के खिलाफ 3 साल की सजा का कानून बनाएंगे।

मेरठ: किसान महापंचायत में बोलीं प्रि‍यंका- ये सरकार क‍िसानों के ल‍िए नहीं, उद्योगपतियों के लिए चल रही हैमेरठ: किसान महापंचायत में बोलीं प्रि‍यंका- ये सरकार क‍िसानों के ल‍िए नहीं, उद्योगपतियों के लिए चल रही है

Comments
English summary
rashid alvi says if congress party comes in power we will repeal triple talaq law
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X