मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

CAA: हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे राहुल-प्रियंका को पुलिस ने रोका, लौटे वापस

Google Oneindia News

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को पुलिस ने मेरठ में प्रवेश नहीं करने दिया। धारा 144 लगे होने का हवाला देकर पुलिस ने उनको मेरठ सीमा पर परतापुर बाईपास के निकट रोक दिया और वापस लौटने को कहा। इसके बाद राहुल और प्रियंका वहां से वापस लौट गए।

राहुल ने कहा- पुलिस से पूछिए क्यों रोका जा रहा है

राहुल ने कहा- पुलिस से पूछिए क्यों रोका जा रहा है

मेरठ में हुई पांच मौतों पर सवाल पूछने पर प्रियंका ने कहा कि उन्हीं के परिजनों से मिलने जा रहे थे। राहुल गांधी ने कहा कि हमें पुलिस रोक रही है इसलिए उनका सम्मान करते हुए हम वापस जा रहे हैं। उनको क्यों रोका जा रहा है, इस पर राहुल ने कहा कि यह तो आप पुलिस से ही पूछिए।

प्रशासन ने दिया धारा 144 लागू होने का हवाला

प्रशासन ने दिया धारा 144 लागू होने का हवाला

प्रशासन का इस पर कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून के दौरान हुई हिंसा में मृतकों के रिश्तेदारों से राहुल और प्रियंका मिलने जा रहे थे। उन इलाकों में धारा 144 लागू है इसलिए वहां इनको जाने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि प्रशासन को पहले से यह जानकारी दी गई थी कि वहां मृतकों के रिश्तेदारों से मिलने के लिए राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तीन लोग जाएंगे।

बिजनौर में पीड़ित परिवारों से मिली थीं प्रियंका गांधी

बिजनौर में पीड़ित परिवारों से मिली थीं प्रियंका गांधी

बता दें, इससे पहले प्रियंका गांधी बिजनौर पहुंची थीं। यहां उन्होंने नहटौर में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की थी। इसके बाद योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि नागरिकता के अधिकार का किसी को सबूत मांगने का अधिकार नहीं है। यह कानून गरीबों के खिलाफ है। ये कानून महंगाई से, बेरोजगारी से, ध्यान भटकाने के लिए लाया गया है।

रेप पीड़िता ने परिवार संग खाया जहर, प्रियंका बोलीं- 'मुख्यमंत्री और मंत्रियों को शर्म आनी चाहिए'

Comments
English summary
Rahul Gandhi Priyanka Gandhi Vadra stopped outside Meerut by Police
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X