मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बेटी की शादी की खातिर निर्भया के दोषियों को फांसी पर लटकाने को बेताब हैं पवन जल्लाद

Google Oneindia News

मेरठ। 22 जनवरी, दिन बुधवार, समय सुबह 7 बजे। यही वो समय है जब निर्भया के चारों दोषियों को फांसी पर लटकाया जाएगा। ऐसे में वो इंसान (पवन जल्लाद) भी बेहद खुश है, जो निर्भया के दोषियों को फांसी देगा। आसमान की ओर दोनों हाथ जोड़कर पवन जल्लाद ईश्वर के साथ-साथ, तिहाड़ जेल प्रशासन और उत्तर प्रदेश जेल महानिदेशालय का बार-बार शुक्रिया अदा कर रहे हैं। क्योंकि निर्भया के कातिलों को फांसी पर लटकाने की एवज में उन्हें एक लाख रुपए जैसी मोटी पगार जिंदगी में पहली देखने को मिलेगी। तो आइए आज हम आपको पवन जल्लाद के बारे में एक ऐसा सच बताएंगे, जिसे हर कोई नहीं जानता...

इतनी बड़ी रकम न देखी न सुनी

इतनी बड़ी रकम न देखी न सुनी

पवन जल्लाद 57 साल के हो चुके है। वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारों को फंदे पर लटकाने वाले कल्लू जल्लाद के पोते है। पवन की मानें तो उन्होंने अपने जीवन में इससे पहले कभी, इतनी बड़ी रकम फांसी के बदले मेहनताने के रूप में मिलती हुई न देखी न सुनी। कहने को भले ही मैं देश में खानदानी जल्लाद क्यों न होऊं।' पवन ने कहा, ‘मेरे परदादा लक्ष्मन जल्लाद थे। दादा कालू राम उर्फ कल्लू और पिता मम्मू भी पुश्तैनी जल्लाद थे। दादा ने रंगा-बिल्ला से लेकर इंदिरा गांधी के हत्यारे सतवंत सिंह केहर सिंह तक को इसी तिहाड़ जेल में फांसी पर लटकाया था। मगर वो जमाना औने-पौने मेहनताने का था।'

फांसी से मिली रकम से करेंगे बेटी की शादी

फांसी से मिली रकम से करेंगे बेटी की शादी

पवन की मानें तो आज महंगाई का जमाना है। पहले गरीब आदमी रोटी-नमक-प्याज खाकर जिंदगी बसर कर लेता था। आज प्यास देश में 150 रुपये किलो बिक रहा है।' बता दें कि पवन के परिवार में नौ सदस्य है। जिनमें पांच बेटी और दो बेटे हैं। वह चार बेटियों की शादी कर चुके हैं। अभी एक बेटी और दो बेटों की शादी होनी है। पवन की मानें तो उन्हें इन चारों को फांसी पर लटकाने की एवज में एक लाख रुपए एक साथ हाथ में आने की उम्मीद बंधी है। जैसा मीडिया में सुन रहा हूं। यूपी जेल महकमे ने भी मुझे अलर्ट रहने और जिला न छोड़ने को कहा है। इन रुपयों से घर में 18 साल की कुंवारी बैठी बेटी ब्याह (बेटी की शादी) दूंगा साहब। कुछ और जरूरत हुई पैसों की तो जैसे बाकी तीन बेटियों की शादी के लिए उधार लिया था, वैसे इसके लिए भी आपसदारी में कुछ लोगों से ले लूंगा। यह तो भगवान का शुक्रिया है कि दिल्ली की अदालत ने इन चारों को (निर्भया के हत्यारे) फांसी पर लटकाने का हुक्म सुना दिया। वरना जिंदगी अब बेजार सी लगने लगी है।'

बेटियों की शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए उधार

बेटियों की शादी के लिए 6 लाख रुपए लिए उधार

मीडिया खबरों के मुताबिक, पवन जल्लाद ने दिल में छिपे दर्द को बेबाकी से बयान करने में कोई संकोच नहीं किया। वह आगे बोले, ‘कई साल पहले भूमिया पुल (मेरठ) इलाके में पुश्तैनी मकान था। वह बारिश में ढह गया। उस दिन पत्नी मकान के मलबे में दब गई। बड़ी कोशिशों से उसे ढहे मकान के मलबे से निकाला गया, तभी से मैं अब मेरठ जिला प्रशासन से कांशीराम आवास योजना के तहत मिले एक छोटे से मकान में जिंदगी के दिन-रात जैसे-तैसे रो-पीटकर काट रहा हूं। तीन बड़ी बेटियों की शादी को उधार लिए 5-6 लाख रुपये अभी तक नहीं निपटे। नकद पर ब्याज और चढ़ता जा रहा है।'

22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार

22 जनवरी का बेसब्री से इंतजार

पवन जल्लाद कहते हैं, 'अब तो साहब बस 22 जनवरी 2020 का इंतजार है, ताकि मैं तिहाड़ जेल जाकर उन चारों को लटका कर अपना एक लाख मेहनताना तिहाड़ जेल अफसरों से ले सकूं।' पवन के मुताबिक, 'मुझे यूपी जेल विभाग से हर महीने 5 हजार रुपए मिलते हैं। जहां प्याज 150 रुपए किलो मिल रहा हो वहां सोचिये 8-9 लोगों के परिवार को क्या पांच हजार में सुबह-शाम की रोटी तक नसीब हो पाती होगी।'

Comments
English summary
Nirbhaya case: Pawan jallad says he wants to hang the culprits for daughter marriage
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X