मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी पर चला बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही मौजूद

Google Oneindia News

Notorious Criminal Badan Singh Baddo Kothi Demolished In Meerut: मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में ढाई लाख के इनामी कुख्यात बदमाश बदन सिंह बद्दो की कोठी पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया गया। इस दौरान एसपी सिटी, दो एसपी, सीओ व छह थानों के फोर्स मौजूद रही। बता दें, एमडीए की अध्यक्ष एवं कमिश्नर अनीता सी. मेश्राम ने 18 जनवरी को कोठी को ढहाने का आदेश दिया था। एमडीए की टीम ने बुधवार को कोठी का मौका मुआयना कर ध्वस्तीकरण का ब्लू प्रिंट तैयार किया था, जिसके बाद आज सुबह 10 बजे दो एएसपी, छह थानों की फोर्स और पीएसी जवान टीपीनगर के पंजाबीपुरा पहुंचे और बद्दो की आलीशान कोठी को ध्‍वस्‍त कर दिया।

Recommended Video

मेरठ: कुख्यात बदन सिंह बद्दो की कोठी पर चला बुलडोजर, पुलिस फोर्स रही मौजूद
notorious criminal badan singh baddo kothi demolished in meerut

टीपीनगर के पंजाबीपुरा निवासी ढाई लाख का इनामी कुख्‍यात बदन सिंह बद्दो ब्रह्मपुरी थाने के मुकुट महल स्थित होटल से 28 मार्च 2019 को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। बद्दो के सहयोगियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बदन सिंह और उसके साथी डिपीन सूरी, पपीत बढ़ला पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा चुकी है, जिसके तहत 14ए में पुलिस ने बदन सिंह बद्दो की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। उसके बाद बद्दो की अवैध कमाई से बनाई गई पंजाबीपुरा मकान नंबर आठ और नौ के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू हो गई है। 9 दिसंबर 2020 को कोठी के मालिकाना हक का दावा करने वाली बदन सिंह बद्दो की भाभी कुलदीप कौर भी कोई पेपर्स पेश नहीं कर पाई, जिसके बाद ही विकास प्राधिकरण ने बद्दो की कोठी को जमींदोज कराने के आदेश जारी किए गए थे। बद्दो 28 मार्च 2019 से फरार है। बद्दो की फरारी पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका भी दायर है। इस पर हाईकोर्ट ने यूपी सरकार से जवाब मांगा हुआ है।

कुख्‍यात बदन सिंह बद्दो की फरारी के बाद पुलिस ने पहले कुर्की की कार्रवाई थी, अब कोठी को जमींदोज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। मुख्य गेट का कुछ हिस्सा तोड़कर बुलडोजर अंदर प्रवेश किया और कोठी तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। मेरठ विकास प्राधिकरण ने डीएम और एसएसपी को पत्र जारी कर फोर्स मांगी थी। ब्रह्मपुरी सर्किल के तीनों थानों के अलावा पीएसी और आरएएफ को भी लगा दिया गया था।

MLA व‍िजय म‍िश्रा और पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, आगरा जेल में हैं बंदMLA व‍िजय म‍िश्रा और पत्नी पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज, आगरा जेल में हैं बंद

Comments
English summary
notorious criminal badan singh baddo kothi demolished in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X