यूपी: सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी पर हिंदुओं को धमकाने का आरोप, अमित मालवीय ने जारी किया वीडियो
मेरठ, 26 जनवरी: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी को पहले चरण के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले नेताओं के विवादित बयान सामने आ रहा हैं। ताजा मामला मेरठ दक्षिण सीट का है। यहां समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल चौधरी का विवादास्पद बयान का एक वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। इस वीडियो में आदिल चौधरी बदला लेने की बात कह रहे हैं। तो वहीं, भाजपा आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने हिंदूओ को धमकाने को धमकाने का आरोप लगाया है।

आदिल चौधरी किससे बदला लेने की बात कह रहे हैं, यह बात साफ़ नहीं हो पाई है। हालांकि बीजेपी ने चुनावी मौसम में इस वायरल वीडियो को मुद्दा बनाते हुए समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। बीजेपी ने कहा है कि अभी सरकार बनी नहीं है तब ये आलम है। तो वहीं, आदिल चौधरी के विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी गई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि वीडियो का परीक्षण कराया जा रहा है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अखिलेश यादव ने सपा से केवल हिन्दू विरोधी गुंडों को ही टिकट दिया है।
मेरठ से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने दी धमकी, कहा “हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं... चुनचुन कर बदला लिया जाएगा"
— Manoj Yadav (@manojyadav4bjp) January 25, 2022
जानें क्या कहा सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी ने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आदिल चौधरी किसी हॉल में पब्लिक मीटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। इसमें वे अपने समर्थकों को कहते सुनाई दे रहे हैं कि, 'आप बेफिक्र रहो, सरकार बन रही है। इंसाअल्लाह इनको छोड़ेंगे नहीं। जिस तरह ये हमारे साथ जुल्म कर रहे हैं, इनसे बदला लिया जाएगा और इनको अहसास करा दिया जाएगा, ये सौ बार सोचेंगे कि कैसे होता है... मेरे भाइयों यह लड़ाई छोटी नहीं है।'
ये भी पढ़ें:- रायबरेली: जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत, कई लोगों की हालत गंभीर
भाजपा ने साधा निशाना
इस वीडियो को बीजेपी के प्रवक्ता शलभमणि त्रिपाठी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, 'इंशाअल्लाह चुन चुन कर इनसे बदला लेंगे, इनको छोड़ेंगे नहीं, हमारी सरकार आ रही है' समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आदिल, अपनी क़ौम को भरोसा दिलाते हुए !!'
अमित मालवीय ने लगाया हिंदू को धमकाने का आरोप
भाजपा आईटी प्रमुख अमित मालवीय ने सपा प्रत्याशी आदिल चौधरी का वीडिय ट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरठ दक्षिण से सपा उम्मीदवार आदिल चौधरी ने हिंदुओं को दी धमकी, कहा "हमारी सरकार आई तो छोड़ेंगे नहीं... चुनचुन कर बदला लिया जाएगा" क्या अखिलेश ने नाहिद हसन, आदिल चौधरी जैसे हिंदू विरोधी गुंडो को ही टिकट दिया है?'