मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

प्रिया-कशिश मर्डर: दोस्त चंचल ने साढ़े तीन महीने संघर्ष कर हत्यारे शमशाद को यूं पहुंचाया जेल

Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ में प्रिया और उसकी 10 साल की बेटी कशिश की हत्या का राज शायद कभी सामने नहीं आता अगर चंचल ने साढ़े तीन महीने तक उन्हें ढूंढने की कोशिश ना की होती। प्रिया और उसकी बेटी के अचानक लापता होने के बाद से ही प्रिया की दोस्त चंचल चौधरी परेशान थी, उसने दोनों को ढूंढने के लिए लंबा संघर्ष किया। प्रिया और कशिश तो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन चंचल की वजह से उनका हत्यारा शमशाद अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है। पुलिस ने शमशाद के घर से प्रिया और उसकी बेटी के कंकाल बरामद करने के बाद उसके घर के एक हिस्से को जेसीबी से ढहा दिया है।

10 साल पहले हुई थी प्रिया और चंचल की दोस्ती

10 साल पहले हुई थी प्रिया और चंचल की दोस्ती

प्रिया की दोस्त चंचल मोदीनगर की रहने वाली हैं। चंचल बताती हैं कि उनकी दोस्ती प्रिया से दस साल पहले 2010 में शुरू हुई थी। दरअसल, पति से तलाक के बाद प्रिया आसरे की तलाश में अपनी एक साल की बेटी को गोद में लेकर चंचल के घर किराए पर रहने के लिए पहुंची थी। चंचल ने बताया कि प्रिया की बेटी के साथ खेलते-खेलते उनमें गहरी दोस्ती हो गई। प्रिया की अपने परिवार से भी अनबन थी, यही वजह थी कि वह पिछले 10 साल में अपने मायके लोनी एक भी बार नहीं गई।

28 मार्च 2020 को अचानक बंद हो गया प्रिया का मोबाइल

28 मार्च 2020 को अचानक बंद हो गया प्रिया का मोबाइल

चंचल ने बताया कि 5 साल पहले प्रिया की शमशाद से मुलाकात हुई और दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। प्रिया मेरठ में रहने लगी, लेकिन दिन में चार से पांच बार मोबाइल पर चंचल से जरूर बात करती थी। वह शमशाद की एक-एक बात शेयर करती थी। चंचल ने बताया कि 28 मार्च 2020 को प्रिया का मोबाइल अचानक बंद हो गया। उसने शमशाद से फोन करके पूछा तो उसने प्रिया के घर से कहीं चले जाने की बात कही। ​चंचल को शमशाद की बातों पर शक हुआ। कई दिनों तक फोन बंद होने और कुछ पता नहीं चलने के बाद चंचल ने 15 अप्रैल को पहली शिकायत मेरठ के परतापुर थाने में की।

चंचल की​ शिकायतों के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

चंचल की​ शिकायतों के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

शिकायत में चंचल ने बताया कि शमशाद ने प्रिया और उसकी बेटी कशिश को या तो बेच दिया है या फिर जान से मारकर छिपा दिया है। आरोप है कि पुलिस ने चंचल पर दबाव बनाया कि वह केस वापस ले ले। आरोप है कि 2 जुलाई को चंचल से समझौतानामा लिखवा लिया गया कि वह मानसिक रूप से परेशान है और इस केस में कोई कार्रवाई करना नहीं चाहती। यह भी आरोप है कि परतापुर थाने के इंस्पेक्टर क्राइम भूपेंद्र ने चंचल को फोन किया और कहा कि केस वापस ले ले, वरना कोर्ट के चक्कर काटने पड़ेंगे। हालांकि, चंचल अपनी बात पर अडिग रही। आरोप है कि दरोगा ने रात 12 बजे चंचल को कॉल करके अश्लील बात करने की कोशिश भी की। चंचल के पास इस तरह के करीब आठ ऑडियो हैं, जिनमें पुलिस की लापरवाही सामने आ रही है। एसएसपी अजय साहनी ने सभी ऑडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू करा दी है।

ऐसे खुला राज, सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा शमशाद

ऐसे खुला राज, सलाखों के पीछे पहुंचा हत्यारा शमशाद

चंचल को जब ये लग गया कि पुलिसवालों से बात करने का अब कोई फायदा नहीं तो उसने धर्म जागरण मंच के बेटी बचाओ प्रांत प्रमुख मनीष लोईया से संपर्क किया। चंचल ने मनीष को पूरी जानकारी दी। इसके बाद मनीष लोईया, मधुबन आर्य, दिलीप कुमार, आशीष आदि लोगों ने एसएसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी ने सीओ ब्रह्मपुरी को मामले की जांच सौंपी। पुलिस ने शमशाद से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने शमशाद के घर में खुदवाई कराई, जहां प्रिया और उसकी बेटी कशिश के कंकाल बरामद हुए। पुलिस ने गुरुवार को शमशाद को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर उसके घर एक एक हिस्सा भी जेसीबी से गिरा दिया है।

मेरठ: मां-बेटी की हत्या कर शव दफनाने वाला शमशाद मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने बुलडोजर से ढहाया घरमेरठ: मां-बेटी की हत्या कर शव दफनाने वाला शमशाद मुठभेड़ में गिरफ्तार, पुलिस ने बुलडोजर से ढहाया घर

Comments
English summary
meerut mother daughter murder case full story
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X