मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

Meerut: जॉब के नाम लड़कियों को झांसा देता था आफताब, पुलिस पूछताछ में खुले कई अहम राज

Google Oneindia News

Meerut News, मेरठ। खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है। यहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जो नौकरी लगवाने का झांसा देकर लड़कियों की सप्लाई करता था। पुलिस ने शख्स के पास से एक नाबालिग सहित दो युवतियों को मुक्त कराया गया है। आरोपी के चंगुल से मुक्त हुई लड़कियों ने पुलिस को बताया को वो उन्हें नौकरी दिलाने के बहाने यहां लाया और उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। तो वहीं, गिरफ्तार शख्स ने पुलिस पूछताछ में कई और बड़े राज खोले, जिन्हें जानकर पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।

Man arrested who was doing fraud with girls

एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम आफताब अहमद है, बलरामपुर जिले के गौरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसके कब्जे से दो लड़कियां मिली हैं, जिनकी उम्र 15 और 22 वर्ष है। बताया कि आफताब पिछले 3 साल से 22 वर्षीय युवती के संपर्क में था। इस युवती ने 15 वर्षीय लड़की को भी आफताब से जुड़वा दिया। वह दोनों को नौकरी दिलाने के बहाने मथुरा ले आया। इसके बाद उन्हें मेरठ के मवाना क्षेत्र में ले आया। फिलहाल वह दोनों लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था।

लगभग एक सप्ताह पहले हिन्दू संगठनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद यह कार्रवाई हुई। पुलिस पूछताछ के दौरान आफताब ने बताया कि वह इन दोनों युवतियों को नौकरी लगवाने का झांसा देकर बस्ती से अगवा करके लाया था। जिसके बाद मवाना पुलिस ने बस्ती जिले के रुदौली थाने की पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद पता चला कि मेरठ में बरामद हुई 15 वर्षीय किशोरी के परिवारवालों ने नवंबर के महीने में आफताब के खिलाफ अपनी बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। आफताब किशोरी की नौकरी लगवाने के बहाने 19 नवंबर को किशोरी को उसके घर से अगवा करके ले गया था।

वहीं, अपहृत किशोरी के साथ बरामद हुई 22 वर्षीय युवती भी बस्ती की ही रहने वाली है। आफताब ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू लड़कियों को अगवा करता था और फिर उनका धर्मांतरण करा कर बेच देता था। पुलिस के मुताबिक, पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उनके टारगेट पर नाबालिग लड़कियां रहती थीं। नौकरी पाने की चाहत में वह जल्द ही इस गिरोह के जाल में फंस जाती थीं। पुलिस ने बताया कि आफताब व उसके साथियों ने दूसरे वर्ग की कई लड़कियां अगवा कर उनका धर्मांतरण कराकर दूसरे समुदाय के युवकों को बेच दिया है। एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि आरोपी आफताब और उसके साथ बरामद हुई दोनों युवतियों को रुदौली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें:- Unnao: चाचा और भतीजी में हुआ इश्क़, परिजनों ने किया इनकार तो उठाया यह कदमये भी पढ़ें:- Unnao: चाचा और भतीजी में हुआ इश्क़, परिजनों ने किया इनकार तो उठाया यह कदम

Comments
English summary
Man arrested who was doing fraud with girls
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X