निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए तैयार बैठा है 'जल्लाद' पवन, बताया किस दिन आ रहा दिल्ली
मेरठ। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से हुए गैंगरेप और निर्मम हत्या से पूरा देश आक्रोशित है। दोषियों को तुरंत फांसी देने की मांग की जा रही है। इस घटना से देश में एक मात्र बचे फांसी देने वाले जल्लाद पवन सिंह भी गुस्से में हैं। मेरठ के रहने वाले जल्लाद पवन ने कहा कि अगर निर्भया के हत्यारों को सरकार फांसी पर लटका चुकी होती तो शायद हैदराबाद में डॉक्ट बेमौत मरने से बच गई होती। पवन ने कहा वह निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए एकदम तैयार बैठा है, बस मुजरिमों का डेथ वारंट मिले।

8 से 10 दिसंबर को दिल्ली में रहेंगे पवन जल्लाद
न्यूज18 हिन्दी से हुई बातचीत में पवन जल्लाद ने बताया कि वह 8 दिसंबर से 10 दिसंबर तक दिल्ली में रहेंगे। हालांकि, काफी पूछने पर उन्होंने कहा कि वह एक शादी समारोह में शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं। बता दें, निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिए जाने की मांग तेज हो गई है। चर्चा है कि तिहाड़ जेल में दोषियों को फांसी दिए जाने की तैयारी को लेकर सुगबुगाहट होने लगी है।

फांसी की तैयारी के लिए दो दिन काफी
निर्भया के दोषियों को फांसी देने को लेकर जल्लाद पवन ने कहा कि अभी तक उनके पास अधिकारिक रूप से कोई सूचना नहीं आई है। दरअसल, अब फांसी की तैयारी के लिए दो दिन काफी होते हैं। पहले सबसे ज्यादा वक्त रस्सी को तैयार करने में लगता था, लेकिन अब रस्सी भी रेडीमेड आती है। बस उस पर थोड़ा सा काम करना होता है।

मैं तैयार बैठा हूं: पवन जल्लाद
पवन ने कहा कि वह तैयार बैठे है कि कब निर्भया के मुजरिमों के डेथ-वारंट मिले और वह तिहाड़ जेल जाएं। दोषियों को फांसी के फंदे पर टांगने के लिए महज दो से तीन दिन का वक्त चाहिए। सिर्फ ट्रायल करेंगे और अदालत के डेथ वारंट को अमल में ला देंगे।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!