मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

यूपी में बीजेपी नेता को 5 बार लगी कोरोना वैक्सीन, छठे की भी मिल गई तारीख

Google Oneindia News

मेरठ, 20 सितंबर: उत्तर प्रदेश के मेरठ में कोरोना वैक्सीनेशन का एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां सरकारी कागजों में 73 वर्षीय बुजुर्ग को पांच बार वैक्सीन लगा दी गई। यही नहीं छठा टीका लगाए जाने की तारीख भी आ गई। बुजुर्ग का नाम चौधरी रामपाल सिंह है। रामपाल का कहना है कि वह बूथ संख्या 79 के भाजपा अध्यक्ष हैं और हिंदू युवा वाहिनी के सदस्य भी हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और शिकायत दर्ज करवाई है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Recommended Video

Corona Vaccination Update: UP में BJP नेता ने ली पांच डोज़, 6वीं बुक | वनइंडिया हिंदी
BJP leader given 5 doses of COVID vaccine in certificate in meerut

सरकारी कागजों में लगी 5 बार वैक्सीन

मेरठ के सरधना में रहने वाले 73 साल के रामपाल सिंह को सरकारी कागजों में पांच बार वैक्सीन लग गई। रामपाल ने पहली वैक्सीन डोज 16 मार्च और दूसरी 8 मई 2021 को लगवाई थी। वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट भी उन को दे दिया गया, लेकिन जब उन्होंने ऑनलाइन अपना प्रमाण पत्र निकालना चाहा तो वह नहीं मिल पाया। रामपाल अपनी शिकायत लेकर स्वास्थ्य विभाग ऑफिस पहुंचे और वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट की मांग की। आरोप है कि सर्टिफिकेट के लिए रामपाल बार-बार विभाग के चक्कर लगाते रहे, लेकिन नहीं मिला।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब शादियों में एक साथ शामिल हो सकेंगे 100 लोगयोगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी में अब शादियों में एक साथ शामिल हो सकेंगे 100 लोग

अधिकारियों ने कही जांच की बात

सरकारी वेबसाइट पर चेक किया तो उनके तीन सर्टिफिकेट सामने आए। पहले दो सर्टिफिकेट में उनको दो-दो डोज लगी हैं और तीसरे सर्टिफिकेट में एक डोज लगी है। तीसरे सर्टिफिकेट की अगली डोज दिसंबर 2021 में उन्हें लगाई जानी है। रामपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने केवल पहली दो डोज ही स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर लगवाई थी। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में जांच की बात कर रहा है।

यूपी में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा

बता दें, 18 सितंबर तक प्रदेश में 7 करोड़ 72 लाख से अधिक पहली और 01 करोड़ 61 लाख से अधिक दूसरी डोज सहित कुल 09 करोड़ 33 लाख डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 50 प्रतिशत पात्र जनसंख्या को वैक्सीन की कम से कम एक डोज दी जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि सोमवार से लगभग 20 लाख अधिक कोविड टीकाकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम को देखते हुए डेंगू, मलेरिया व अन्य वायरल बीमारियों के लक्षणयुक्त मरीजों की पहचान के लिए प्रदेशव्यापी सर्विलांस अभियान चलाया जा रहा है।

Comments
English summary
BJP leader given 5 doses of COVID vaccine in certificate in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X