मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

पेशी पर आए कुख्यात बदनसिंह ने पुलिसकर्मियों को दी शराब पार्टी, मिठाई में नशे की गोलियां खिलाकर फरार

Google Oneindia News

Meerut News, मेरठ। वेस्ट यूपी के कुख्यात इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो गुरुवार को दिनदहाड़े पुलिस कस्टडी से फरार हो गया। घटना उस समय हुई जब बद्दो को फर्रुखाबाद जेल से फतेहगढ़ पुलिस गाजियाबाद कचहरी में पेशी पर लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद बद्दो ने साथ आए पुलिसकर्मियों को मेरठ के एक होटल में शराब पार्टी दी। पुलिस ने पेशी कराने लाए दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों के अलावा 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है

कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है

जानकारी के अनुसार मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले बदन सिंह बद्दो पर कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस की मानें तो बदन सिंह उर्फ बद्दो फिलहाल फर्रुखाबाद जेल में बंद था। बद्दो को साल 2017 में रविंद्र गुर्जर की हत्या में उम्रकैद की सजा गाजियाबाद कोर्ट ने सुनाई थी। तभी से बद्दो जेल में बंद था। मेरठ के बसपा नेता और जिला पंचायत सदस्य संजय गुर्जर की हत्या में भी बद्दो पर सुनवाई होनी थी।

गाजियाबाद में पेशी पर आया था बदन सिंह बद्दो

गाजियाबाद में पेशी पर आया था बदन सिंह बद्दो

एसएसपी नितिन तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बद्दो को फर्रुखाबाद जेल से फतेहगढ़ पुलिस गाजियाबाद कचहरी में पेशी पर लाई थी। फतेहगढ़ थाने की पुलिस बुधवार शाम चार बजे बद्दो को लेकर गाजियाबाद पहुंचे थे। गुरुवार सुबह 10 बजे पेशी कराकर फतेहगढ़ पुलिस बद्दो को मेरठ में दिल्ली रोड स्थित एक होटल लेकर पहुंची थी। पुलिस सूत्रों की मानें तो बद्दो ने पुलिसकर्मियों के लिए होटल में शराब पार्टी का इंतजाम कराया था। इस दौरान मिठाई में नशे की गोलियां मिलवा दी गईं। पुलिसकर्मी जब नशे में धुत हो गए तो बद्दो अपने साथियों के साथ आसानी से फरार हो गया।

तीन घंटे बाद दी सूचना

तीन घंटे बाद दी सूचना

करीब तीन घंटे बाद पुलिसकर्मियों को होश आया तो उन्होंने टीपीनगर थाना पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दरोगा समेत छह पुलिसकर्मियों और 12 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। उधर, बद्दो के फरार होने की खबर शहर में आग की तरह फैल गई। एसएसपी नितिन तिवारी ने बद्दो को पेशी पर लाने पुलिसकर्मियों समेत उसके मददगारों से करीब चार घंटे तक पूछताछ की। शहर में नाकाबंदी कराकर सघन चेकिंग कराई। लेकिन बद्दो का कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीबीआर कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें:-रामशंकर कठेरिया बोले- राज्य और केंद्र में हमारी सरकार, किसी ने उंगली दिखाई तो तोड़ दी जाएगीये भी पढ़ें:-रामशंकर कठेरिया बोले- राज्य और केंद्र में हमारी सरकार, किसी ने उंगली दिखाई तो तोड़ दी जाएगी

English summary
Badan Singh Baddo escaped from police custody
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X