मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मेरठ: जली कोठी को सील करने गई पुलिस टीम पर पथराव, मजिस्ट्रेट-दरोगा घायल

Google Oneindia News

मेरठ। कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्तर प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है, ऐसे में अपनी जान को जोखिम में डालने वाले कोरोना वॉरियर्स पर लगातार हमला हो रहे है। ताजा मामला मेरठ जिले का है। यहां शनिवार को जली कोठी हॉट स्पॉट इलाके को सील करने गई पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को स्थानीय लोगों का विरोध झेलना पड़ा। भीड़ ने नारेबाजी करते हुए पुलिस पर पथराव कर दिया। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और एक दरोगा जख्मी हुए है। पथराव की सूचना पर कई थानों की फोर्स ने पहुंच गई और भीड़ को खदेड़ा। फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।

जली कोठी इलाके को सील करने पहुंची थी पुलिस

जली कोठी इलाके को सील करने पहुंची थी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले के दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी इलाके में शुक्रवार को तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इन तीनों जमातियों को जिले के आइसोलेशन वार्डों में भर्ती कराया गया था। पूछताछ के दौरान पुलिस को जली कोठी क्षेत्र में ही तीन अन्य जमातियों के भी संक्रमित होने की जानकारी मिली थी। जिलाधिकारी अनिल धींगरा ने बताया कि शनिवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम अन्य तीनों जमातियों को अस्पताल में भर्ती कराने और जलीकोठी के इलाके को सील करने के लिए पहुंची थे।

पुलिस टीम पर लोगों ने किया पथराव

पुलिस टीम पर लोगों ने किया पथराव

इस दौरान जमातियों को कब्जे में लेने का विरोध करते हुए क्षेत्र के कुछ लोगों ने पुलिस-प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम से भिड़ गए। उपद्रवियों ने पुलिस टीम के साथ मारपीट करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। इस दौरान एक पत्थर सिटी मजिस्ट्रेट सतेंदर के हाथ में लगा है जबकि पत्थर लगने से दरोगा मुकेश घायल हो गए। उसके बाद आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस बुलाई गई।

क्या कहा DM और SSP ने

क्या कहा DM और SSP ने

एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि इस दौरान एक मस्जिद के मौलाना सहित चार आरोपियों को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ एनएसए सहित अन्य गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। उपद्रव में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, डीएम अनिल धींगरा ने बताया कि जली कोठी क्षेत्र में छिपे कोरोना पीड़ित तीन अन्य व्यक्तियों को भी बरामद करते हुए उन्हें आइसोलेशन सेंटर भेजा गया है। बताया कि एसपी सिटी आरएफ के साथ मौके पर पहुंचे एरिया को सील कराने की प्रक्रिया जारी है।

कोरोना को मात देकर 9 पॉजिटिव मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, मेरठ में 47 संक्रमितकोरोना को मात देकर 9 पॉजिटिव मरीज अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, मेरठ में 47 संक्रमित

Comments
English summary
attack on Police team while they went to seal jali-kothi area in Meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X