मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए कार वाले मास्टर जी से, जो सड़क पर लगाते हैं चलती फिरती पाठशाला

Google Oneindia News

मेरठ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते स्कूल-कॉलेज बंद है, लेकिन ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से ही बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। हालांकि, उन बच्चों और अभिभावकों का क्या जो ये जानते ही नहीं ऑनलाइन पढ़ाई कौन सी बला होती है? ऐसे बच्चों के लिए कम से कम मेरठ में कार वाले मास्टरजी किसी वरदान से कम नहीं।

चलती फिरती है ज्ञान की पाठशाला

चलती फिरती है ज्ञान की पाठशाला

यह हैं कारवाले मास्टर जी, जो अपनी कार से रोजाना निकलते हैं और झुग्गी झोपड़ी के पास या किसी भी पेड़ की छांव में दो चार बच्चों की पाठशाला लगा देते हैं। मास्टरजी की कार चलती फिरती ज्ञान की पाठशाला है। दरअसल, ये नाम नन्हें मुन्हें बच्चों ने उन्हें दिया है। कोरोनाकाल में स्कूल बंद चल रहे हैं और ऑनलाइन क्लासेज़ का शोर चहुंओर सुनाई देता है। लेकिन उन बच्चों का क्या जो ऑनलाइन का अर्थ तक नहीं जानते।

नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं कार वाले मास्टरजी

नि:शुल्क शिक्षा दे रहे हैं कार वाले मास्टरजी

बच्चे तो बच्चे उनके अभिभावक न तो स्मार्ट फोन से परिचित हैं और न ही ऑनलाइन क्लासेज से। ऐसे में बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रहे हैं कार वाले मास्टर जी। मेरठ के रहने वाले स्टेट बैंक में एजीएम पद से रिटायर हुए बी.बी. शर्मा कहीं भी किसी पेड़ की छांव में अपनी पाठशाला लगा देते हैं। कभी किसी झुग्गी झोपड़ी के पास अपनी कार से चले जाते हैं तो कभी किसी बस्ती में जाकर ज्ञान का उजियारा फैलाने की कोशिश करते हैं। मास्टरजी का कहना है कि वो धन से तो नहीं, लेकिन तन और मन से आखिरी सांस तक बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

Recommended Video

Meerut: मिलिए कार वाले मास्टर जी से, सड़क पर लगाते चलती-फिरती पाठशाला, देखिये | वनइंडिया हिंदी
कई स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आई आगे

कई स्वयं सेवी संस्थाएं मदद को आई आगे

क्योंकि ज्ञान का उजियारा फैलाने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है। बच्चे भी कार वाले मास्टर जी से पढ़कर ख़ुशी से फूले नहीं समाते हैं। मास्टर जी को पढ़ाते देख कई स्वयं सेवी संस्थाएं भी बच्चों की मदद को आगे आ रही हैं। कभी कोई संस्था मास्टर साहब को किताबें भेंट करती है तो कभी बच्चों को पेन पेंसिल देती है। मास्टर साहब की कार भी चलती फिरती ज्ञान की पाठशाला है। वाकई में अगर ऐसा प्रयास दूसरे ज़िलों के लोग भी करें तो कोई भी बच्चा अशिक्षित नहीं रहेगा।

ये भी पढ़ें:- कोरोना काल में गई पिता की नौकरी तो सब्जी का ठेला लगाने लगे नेशनल खिलाड़ी, अब खेल राज्यमंत्री ने की मददये भी पढ़ें:- कोरोना काल में गई पिता की नौकरी तो सब्जी का ठेला लगाने लगे नेशनल खिलाड़ी, अब खेल राज्यमंत्री ने की मदद

Comments
English summary
a man who known as car wale masterji runs classes on footpath to educate needy children
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X