मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

20 साल की बेटी को कब्र में दफनाने जा रहे थे घरवाले, अचानक हिलने लगे हाथ-पैर, जनिए क्या हुआ फिर?

Google Oneindia News

मेरठ। मेरठ के मवाना में दो दिन पहले एक चौंकाने वाला वाक्या हुआ। यहां रहने वाली 20 वर्षीय युवती आसमा को हार्ट अटैक आया और वह बेहोश हो गई। आनन-फानन में उसे दिल्ली के अलशिफा अस्पताल में ले जाया गया। बुधवार की सुबह अस्पताल में आसमा को मृत घोषित कर दिया गया। परिजन बेटी के शव को लेकर वापस मवाना लौट रहे थे। उधर, शव को दफनाने की सभी तैयारियां कर ली गईं। कब्र भी खोद ली गई थी, लेकिन जैसे ही परिजन शव लेकर घर पहुंचने वाले थे वैसे ही अचानक आसमा के हाथ-पैर हिलने लगे।

जिंदा हो गई युवती, दी जा रही ऑक्सीजन

जिंदा हो गई युवती, दी जा रही ऑक्सीजन

आसमा के शरीर में हरकत देख परिजन हैरत में पड़ गए। तुरंत डॉक्टरों को सूचना दी गई। युवती जिंदा है। स्थानीय डॉक्टर आसमा का इलाज कर रहे हैं। आसमा को कृत्रिम ऑक्सीजन दी जा रही है। परिवार के लोग दिल्ली के अस्पताल में भी संपर्क कर रहे हैं। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित युवती के जीवित होने पर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग हैरान हैं। दिल्ली से मवाना सीमा में घुसते ही आसमा की सांसें लौट आईं। बेटी को जिंदा देख परिजन बेहद खुश हैं। वह इस कुदरत का करिश्मा मान रहे हैं।

डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ​था

डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया ​था

बता दें, आसमा मवाना कस्बे के मोहल्ला मुन्ना लाल में रहती है। परिजनों के मुताबिक, 24 अगस्त को आसमा को दिल का दौरा पड़ा और वह बेहोश हो गई। गंभीर हालत में उसे दिल्ली के अलशिफा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो दिन इलाज के बाद 26 अगस्त को डॉक्टरों ने आसमा को मृत घोषित कर दिया। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि उन्हें घर पर सूचना दे दी, जिसके बाद शव को दफनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली गईं। इधर, वे शव लेकर मवाना लौट रहे थे। देर शाम जैसे ही वह शव लेकर मवाना अपने आवास पहुंचे तो अचानक आसमा के शरीर में हलचल होने लगी। उसके हाथ-पैर हिलने लगे।

स्थानीय डॉक्टर कर रहे आसमा का इलाज

स्थानीय डॉक्टर कर रहे आसमा का इलाज

परिजनों ने बताया कि आसमा को ऑक्सीजन दिया जा रहा है। वह जीवित है। इस घटन से हर कोई हैरत में है। कस्बे में आसमा का जीवित होना चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजनों के साथ-साथ इलाके के लोग इसे कुदरत के करिश्मे से कम नहीं मान रहे हैं। स्थानीय डॉक्टर्स आसमा का इलाज कर रहे हैं।

मेरठ: फर्जी कंपनी बनाकर कारोबारी ने सरकार को लगाया 20 करोड़ का चूना, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल मेरठ: फर्जी कंपनी बनाकर कारोबारी ने सरकार को लगाया 20 करोड़ का चूना, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

Comments
English summary
20 year old girl became alive before being buried in the grave in meerut
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X