मेरठ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

इस शहर में एक के बाद एक बिलों से बाहर आ रहे विशालकाय अजगर, जानें क्या है लॉकडाउन से संबंध

Google Oneindia News

मेरठ। लॉकडाउन के दौरान शांत वातावण जीव-जंतुओं को काफी पसंद आ रहा है। फिर चाहें वह नोएडा की सड़कों पर नीलगाय की बात की जाए या गंगा नदी में डॉलफिन्स की अठखेलियों की या जंगलों में सांप और विशायकाय अजगरों की। जी हां, लॉकडाउन के दौरान अजगरों का अपने बिलों से निकलना बढ़ गया है। ये अजगर बिलों से बाहर निकलकर ताजा वातावरण का आनंद तो ले रहे हैं, लेकिन ये अन्य जीव-जंतुओं और इंसानों के लिए उतने ही खतरनाक भी है।

क्यों बिलों से बाहर निकल रहे अजगर?

क्यों बिलों से बाहर निकल रहे अजगर?

डीएफओ आदिति शर्मा का कहना है कि आजकल का शांत वातावरण अजगर ही नहीं, बल्कि सभी वन्य जीवों को रास आता है। क्योंकि जीव जन्तु आमतौर पर शर्मीले होते हैं। लिहाजा वो कम ही दिखते हैं, लेकिन आजकल सड़क पर इंसान नजर नहीं आ रहे हैं। वातावरण शांत है। तो ऐसा वातावरण जानवरों को यकीनन भाता है।

अब तक 12 से ज्याद अजगर का किया गया रेस्क्यू

अब तक 12 से ज्याद अजगर का किया गया रेस्क्यू

उन्होंने बताया कि हस्तिनापुर सेंक्चुरी हो या फिर दूसरे इलाके महीनों से सोए अजगर अब जागने के बाद बिलों से बाहर आ रहे हैं। इसी के चलते हर तीसरे चौथे दिन वन विभाग के पास ग्रामीण इलाकों से अजगर मिलने की सूचनाएं आ रही हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक महीने की बात करें तो अकेले वन विभाग की टीम 12 से ज्यादा अजगर का रेस्क्यू कर चुकी है।

क्या है वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट?

क्या है वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट?

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट के मुताबिक, मेरठ में बड़ी संख्या में अजगर हैं। माना जाता है कि अजगर जब बिल से बाहर निकलकर आता है तो वो भूखा भी होता है। अब ये तो रिसर्च का विषय है कि एक महीने के अंदर इतने अजगर बिलों से बाहर निकलकर क्यों आए।

जब अजगर ने बकरी को बनाया निवाला

जब अजगर ने बकरी को बनाया निवाला

बता दें, बुधवार को यूपी के सुल्तानपुर का अजगर का वीडियो सामने आया था। झाड़ियों के पास लोगों को कुछ अजीब से हरकत दिखी, जिसके बाद लोगों ने मौके पर जाकर देखा। झाड़ियों में एक विशालकाय अजगर एक बकरी को अपने शिंकजे में लिए हुए था। बकरी अजगर के चंगुल से छूटने के लिए प्रयास करती रही, लेकिन अजगर ने उसे नहीं छोड़ा। लोगों के देखते-देखते अजगर बकरी को जिंदा निगल गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

झाड़ियों के पीछे से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, देखा तो जिंदा बकरी को निगल रहा था अजगर, VIDEOझाड़ियों के पीछे से आ रही थी अजीबोगरीब आवाजें, देखा तो जिंदा बकरी को निगल रहा था अजगर, VIDEO

Comments
English summary
12 pythons rescued by meerut forest department
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X