मऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मऊ: जिला जेल में खुलेआम बिक रहे हैं पूड़ी सब्जी, हेरोइन और गांजा, वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने दिए जांच के आदेश

Google Oneindia News

मऊ। उत्तर प्रदेश की सभी जिला की जेलें अब अपराधियों के लिए आरामगाह का साधन बन गई है। जेल के भीतर से आए-दिन नए-नए वीडियो वायरल हो रहे है। ताजा मामला मऊ जिला जेल का है। मऊ जिला जेल के अंदर रुपये लेकर बैरक में पूड़ी सब्जी की बिक्री, खुलेआम हेरोइन-गांजा का इस्तेमाल, मोबाइल फोन पर आराम से बतियाते बंदी, हीटर जलाकर स्पेशल खाना बनाना हर वह चीज दिखाई दे रहा है जो जेल के अंदर प्रतिबंधित है।

video viral of prisoner intoxication goods sold openly in jail

जानकारी के अनुसार, मऊ जिला में सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने छापेमारी की थी। इसके ठीक दूसरे दिन यानी मंगलवार को जेल के अंदर का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। वीडियो में बताया गया है कि जेल प्रशासन की मर्जी से कैदियों को सामान मंहगे दामों में बेचे जा रहे हैं। वायरल वीडियो में यह भी आरोप लगाया गया है कि बंदियों को खराब भोजन दिया जाता है, ताकी कैदी अच्छे भोजन के लिए दाम चुकाए। वीडियो में ये दिखाया गया है कि जेल में 40 रुपये में चार पूड़ियां और 10 रुपये में एक प्लेट सब्जी बंदियों को बेची जा रही है। वीडियो वायरल होने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

video viral of prisoner intoxication goods sold openly in jail

वीडियो दिख रहा है कि बंदियों से पैसे लेकर उन्हें पूड़ी-सब्जी बेची जा रही है। वीडियो छिपकर भी नहीं, खुलेआम बनाया जा रहा है। पूड़ी सब्जी बेच रहा व्यक्ति वीडियो बनाने वाले को रोकता भी है। दोनों के बीच गाली गलौच भी होती है। वीडियो बनाने वाला कहता है कि जब बेचते हुए डर नहीं लग रहा तो वीडियो से क्यों डरता है। इस दौरान कई बंदी रुपये दे-देकर पूड़ी सब्जी खरीदते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो बनाने वाला जेल अधीक्षक का नाम लेकर खाना खराब देने और इस तरह से पूड़ी सब्जी बेचने का आरोप भी लगाता रहता है। अन्य वीडियो में हेरोइन और गांजे की पुड़िया तैयार होते, बंदियों को नशा करते, बैरक के भीतर हीटर पर खाना बनाते, बंदियों को धड़ल्ले से मोबाइल का इस्तेमाल करते दिखाया गया है।

हालांकि डीएम ने इस वीडियो को पुराना बताते हुए इसे जेलों पर चल रही कार्रवाई को प्रभावित करने का प्रयास बताया है। एसपी ने मामले की जांच एलआईयू को सौंप दी है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के द्वारा इस बात की जानकारी हुई है। एसपी ने कहा कि वीडियो को देखकर लग रहा है कि वीडियो तीन से चार महीने पुराना है। फिलहाल वीडियो की जांच कराई जाएगी।

Recommended Video

मऊ आजमगढ़ मंडल के डीआईजी ने किया सभी थानों का निरीक्षण

ये भी पढ़ें:- फतेहपुर: 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, बोरे में बंद मिली लाशये भी पढ़ें:- फतेहपुर: 6 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, बोरे में बंद मिली लाश

Comments
English summary
video viral of prisoner intoxication goods sold openly in jail
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X