UP Assembly BY-Election Results 2019: घोसी सीट पर विजय राजभर ने मारी बाजी, 1,758 वोटों से सुधाकर सिंह को हराया
मऊ। घोसी सीट के उपचुनाव का रिजल्ट घोषित हो गया है। इस सीट पर भाजपा के युवा नेता विजय राजभर ने समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार और पूर्व विधायक को 1,758 वोटों से हराया दिया। भाजपा के उम्मीदवार विजय राजभर को 68337 वोट मिले है, जबकि समाजवादी पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 66579 वोट मिले है।

आपको बता दें कि घोसी के विधायक फागू चौहान को बिहार का राज्यपाल बनाए जाने के बाद ये सीट रिक्त हो गई थी। जिसके बाद घोसी विधानसभा की सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने युवा चेहरा विजय राजभर को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था। विजय राजभर के प्रत्याशी बनने से ही भाजपा के बड़े-बड़े नेता सकते में आ गये। विजय राजभर को अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित करने के बाद भारतीय जनता पार्टी घोसी में कमल खिलाने के मुहिम में जुड़ गई।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!