मऊ न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

बोर्ड परीक्षा में बच्चों को नकल के टिप्स देने वाला स्कूल प्रबंधक गिरफ्तार, वायरल हुआ था वीडियो

Google Oneindia News

मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ में एक स्कूल प्रबंधक का बोर्ड परीक्षा मे छात्रों को नकल के टिप्स का वीडियो वायरल हो गया। मामले में जिला स्कूल निरीक्षक डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर प्रबंधक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वीडियो मधुबन थाना क्षेत्र के हरिबंश मेमोरियल स्कूल का था। प्रबंधक प्रवीण मल्ल बच्‍चों को बोर्ड परीक्षा में नकल करने का तरीका बता रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिए थे।

सोशल मीडिया वर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया वर वायरल हुआ वीडियो

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। स्कूल प्रबंधक प्रवीण मल्ल परीक्षा केंद्र पर आए बच्चों को यह समझा रहे थे कि उन्हें परीक्षा कैसे देनी है। यहीं नकल करने के ​भी टिप्स देते नजर आए। वायरल वीडियो मे मधुबन थाना क्षेत्र के हरिबंश मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक प्रवीण मल्ल हैं, जो कह रहे हैं 'आपस में बात करके भी लिख लेना, समझे की नहीं समझे? कोई आपका हाथ नहीं पकड़ेगा। ये मुंह का नकल है... मुंह से बोलोगे तो ये कोई नकल नहीं है। जो एक नंबर दो नंबर का सवाल है... उसको आपस में मिला जुलाकर लिख लेना। डरना नहीं, कोई कुछ करेगा नहीं... ये एकदम छूट है।'

Recommended Video

यूपी: स्‍टूडेंट्स को नकल करने के टिप्‍स दे रहे स्‍कूल प्रबंधक, वीडियो वायरल
'डरने की कोई जरुरत नहीं'

'डरने की कोई जरुरत नहीं'

प्रवीण मल्ल आगे कहते हैं, सरकारी विद्यालय है... वो मेरे मित्र हैं लालमणि यादव। लालमणि यादव जी हमारे यहां आते-जाते हैं। वहां भी बच्चों तुम लोगों को डरने की कोई जरुरत नहीं है। बाकी सब सही है हम देख लेंगे। चिट मत रखना, बाकी बोलकर लिख लेना आगे-पीछे। ऐसे कर लेना काम और अनुशासन बनाए रखना, अगर कहीं चिट मिले कोई एक थप्पड़ मार भी दिया तो उसको बर्दाश्त कर लेना और कहना की सर एक थप्पड़ और मार लीजिए। हाथ जोड़ लेना तुम्हारा भला हो जाएगा। ऐसा नहीं कि खड़ा होकर तने रहोगे तो पूरे विद्यालय का नुकसान कर देंगे वो टीचर लोग।'

100 रुपए डाल दोगो के टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा'

100 रुपए डाल दोगो के टीचर आंख मूंद कर नंबर देगा'

वह आगे कहते हैं, 'बच्चों कोई प्रश्न छोड़ना नहीं, प्रश्न लिखोगे 100 रुपए डाल दोगे तो टीचर आंख बंद कर नंंबर दे देगा। कोई जांचता नहीं है क्या लिखा है। स्टेप मार्किंग है जितना लिखोगे उससे ज्यादा नंबर पाओगे। छह नंबर, चार नंबर का प्रश्न है। मान लो गलत भी लिखे तो 3 नंबर की गारंटी है। मामले में जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने जांच के आदेश दिए हैं।

VIDEO: 'कॉपी में 100 रुपए डाल देना, डरना नहीं' परीक्षा से पहले स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को दिए नकल के टिप्सVIDEO: 'कॉपी में 100 रुपए डाल देना, डरना नहीं' परीक्षा से पहले स्कूल प्रबंधक ने छात्रों को दिए नकल के टिप्स

Comments
English summary
mau school manager who gives tips to cheat in exam arrested
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X