मऊ: नहीं था पत्नी का चेहरा पसंद, इसलिए इंजीनियर पति ने काट दिया गला
मऊ। खबर उत्तर प्रदेश के मऊ जिले से है, यहां एक पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के पीछे जो वजह सामने आईं है वो काफी चौंकाने वाली है। दरअसल, पति को अपनी पत्नी का चेहरा पसंद नहीं था, वो उससे तलाक लेना चाहता था। लेकिन उसकी पत्नी ने तलाक देने से साफ मना कर दिया। इस बात से बौखलाए पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।

क्या है पूरा मामला
वारदात मऊ जिले के हलधरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव की है। प्राप्त समाचार के मुताबिक, हरिद्वार सिंह और पत्नी सरिता के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बाद पति ने शादी के बंधन को तोड़ने की बात कही तो पत्नी राजी नहीं हुई। इसी बात को लेकर पति तिलमिला उठा और धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। इस पूरी वारदात के दौरान मृत महिला सरिता का भाई भी मौके पर मौजूद था।
पापा को नहीं पसंद था मम्मी का चेहरा
घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, सनसनी मच गई। वहीं, सरिता के भाई ने हलधरपुर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना के चश्मदीद और मृतक सरिता के आठ साल के बेटे अंश ने पूरी घटना पुलिस के सामने दोहराई। उसने रोते हुए पुलिस को बताया कि पापा को मम्मी का चेहरा पसंद नहीं था, इसलिए वो तलाक चाहते थे। लेकिन मम्मी ने तलाक देने से इनकार कर दिया था।
पापा को भगवान नहीं करेगा कभी माफ
बेटे अंश ने बताया कि मम्मी और पापा में दो दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। पापा आए दिन मम्मी से झगड़ा करते थे। इस मासूम ने कहा कि पापा को भगवान कभी माफ नहीं करेगा। मां की हत्या से आहत बेटे ने कहा अगर उनको सजा नहीं मिली तो मैं खुद उनको सजा दूंगा। बता दें कि साल 2009 में सरिता की शादी हरिद्वार सिंह से हुई थी। उन दोनों का आठ साल का बेटा भी है। सरिता सिंह का मायका बलिया जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के नरैनी गांव में था।
अमेरिका से लौटा था इंजीनियर पति
महिला का पति कुछ साल पहले अमेरिका में इंजीनियर था। फिर वहां से दिल्ली चला आया। इसके बाद पत्नी के साथ दिल्ली में ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि पिछले महीने वो सपरिवार अपने घर मुस्तफाबाद आया था। यहां पर भी कई दिनों से पति और पत्नी के बीच में विवाद चल रहा था। मऊ के एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि पति-पत्नी के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। इसी क्रम में आज भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद आरोपी पति ने धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी। इस मामले में मृतक महिला के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है।